Begin typing your search...

सत्यानाश! तिरुपति मंदिर के लड्डू में जानवरों की चर्बी और फिश ऑयल, लैब टेस्ट रिपोर्ट में हुआ कन्फर्म

Tirupati Prasadam Row: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने पहले की YSRCP सरकार पर तिरुपति लड्डू में जानवरों के चर्बी के मिलावट करने का आरोप लगाया, जिसके बाद इसकी जांच की गई. इसमें इस बात को कन्फर्मेशन मिली है.

सत्यानाश! तिरुपति मंदिर के लड्डू में जानवरों की चर्बी और फिश ऑयल, लैब टेस्ट रिपोर्ट में हुआ कन्फर्म
X
Image Creadit- Social Media
सचिन सिंह
By: सचिन सिंह

Updated on: 20 Sept 2024 6:54 PM IST

Tirupati Prasadam Row: तिरुपति मंदिर में आस्था के साथ खिलवाड़ खुले आम चल रहा था, जिसका खुलासा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने पहले की YSRCP सरकार पर तिरुपति लड्डू में जानवरों के चर्बी के मिलावट करने का आरोप लगाते हुए किया. इसके बाद मंदिर का लड्डू बनाने में इस्तेमाल किए गए घी का टेस्ट नेशनल डेयरी बोर्ड ने किया, जिसकी रिपोर्ट सामने आ गई है.

नेशनल डेयरी बोर्ड की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि घी में मछली का तेल, गाय का मांस और चर्बी के अंश मौजूद थे. चर्बी एक अर्ध-ठोस सफेद वसा उत्पाद है, जो सूअर के फैट से निकाला जाता है. रिपोर्ट में संभावित विदेशी वसाओं की सूची दी गई है, जिनमें सोयाबीन, सूरजमुखी, जैतून, रेपसीड, अलसी, गेहूं, मक्का, कपास, मछली का तेल, नारियल और ताड़ की गिरी की वसा, ताड़ का तेल, गोमांस की चर्बी और लार्ड शामिल है.

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने किया था खुलासा

अमरावती में एनडीए विधायकों की बैठक को संबोधित करते हुए आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा था, 'हमें पता चला है कि पिछली सरकार ने घी की जगह घटिया सामग्री और पशु वसा का इस्तेमाल करके तिरुमाला के लड्डू प्रसादम को दूषित कर दिया था. अब जब हमें पता चला है तो हम शुद्ध घी का इस्तेमाल कर रहे हैं.'

विजिलेंस डिपार्टमेंट ने YSRCP अध्यक्ष YVS रेड्डी को भेजा नोटिस

विवाद के मद्देनजर विजिलेंस डिपार्टमेंट ने गुरुवार को वाईएसआरसीपी नेता और टीटीडी के पूर्व अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी को धन के दुरुपयोग और प्रसाद तथा लड्डू बनाने में मिलावटी सामग्री के इस्तेमाल के आरोपों पर नोटिस भेजा है. वाईवी सुब्बा रेड्डी ने सविजिलेंस डिपार्टमेंट से जवाब के लिए अतिरिक्त डेटा मांगा है.

सांसद और भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण ने कहा, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. हिंदू समुदाय की भावनाओं को बहुत ठेस पहुंची है. पूरी दुनिया में हिंदू समुदाय तत्कालीन सरकार की कार्रवाई की निंदा करता है. हम वर्तमान चंद्रबाबू के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार से मांग करते हैं कि वह हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले अधिकारियों और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें.

वाईएसआरसीपी का पलटवार

जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी ने नायडू के आरोपों पर पलटवार किया, पार्टी अध्यक्ष रेड्डी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'चंद्रबाबू नायडू ने दिव्य मंदिर तिरुमाला की पवित्रता और करोड़ों हिंदुओं की आस्था को नुकसान पहुंचाकर बहुत बड़ा पाप किया है. तिरुमाला प्रसाद पर चंद्रबाबू की टिप्पणी बहुत बुरी है. कोई भी इंसान ऐसे शब्द नहीं बोलता या ऐसे आरोप नहीं लगाता.' सुब्बा रेड्डी ने CM नायडू को उनके दावों को चुनौती देते हुए कहा, 'भक्तों की आस्था को मजबूत करने के लिए, मैं और मेरा परिवार तिरुमाला प्रसाद के मामले में उस भगवान के गवाह के रूप में शपथ लेने के लिए तैयार हैं. क्या चंद्रबाबू भी अपने परिवार के साथ शपथ लेने के लिए तैयार हैं?'

India
अगला लेख