Begin typing your search...

राजनीति में प्यार पड़ा भारी! BJD ने पुरी से काटा था टिकट; महुआ मोइत्रा के दूल्‍हे पिनाकी मिश्रा को जान लीजिए

बीते कुछ महीनों में पिनाकी मिश्रा का नाम उस कथित 'कैश फॉर क्वेरी' घोटाले से जुड़कर सुर्खियों में आया था, जिसमें महुआ मोइत्रा को संसद से निष्कासित किया गया था.

राजनीति में प्यार पड़ा भारी! BJD ने पुरी से काटा था टिकट; महुआ मोइत्रा के दूल्‍हे पिनाकी मिश्रा को जान लीजिए
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 5 Jun 2025 4:00 PM IST

ओडिशा की सियासत में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. बीजू जनता दल (BJD) ने अपने चार बार के सांसद और वरिष्ठ नेता पिनाकी मिश्रा को पुरी लोकसभा सीट से टिकट नहीं दिया है. उनकी जगह पार्टी ने पूर्व पुलिस कमिश्नर अरूप पटनायक को मैदान में उतारा है. राजनीतिक गलियारों में इस बदलाव को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं, जिनमें सबसे प्रमुख कारण बताया जा रहा है कि मिश्रा की संसद से निष्कासित तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा से नजदीकियां.

दरअसल, बीते कुछ महीनों में पिनाकी मिश्रा का नाम उस कथित 'कैश फॉर क्वेरी' घोटाले से जुड़कर सुर्खियों में आया था, जिसमें महुआ मोइत्रा को संसद से निष्कासित किया गया था. यह मामला सामने तब आया जब दुबई में रहने वाले उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी ने एक हलफनामा देकर यह स्वीकार किया कि उन्होंने महुआ को महंगे तोहफे, विदेशी यात्राओं की सुविधाएं और आवास रिनोवेशन जैसी मदद दी थी. साथ ही यह भी खुलासा किया गया कि महुआ ने कथित तौर पर संसद का लॉगिन पासवर्ड भी उन्हें सौंपा था ताकि वह अपने फायदे के लिए संसद में प्रश्न पूछवा सकें. इस हलफनामे में हीरानंदानी ने यह भी कहा था कि महुआ के विपक्षी नेताओं जैसे शशि थरूर, राहुल गांधी और पिनाकी मिश्रा से अच्छे संबंध हैं और इसी रसूख के चलते वे महुआ के माध्यम से राजनीतिक लाभ की अपेक्षा रखते थे.

मिश्रा ने की थी महुआ की वकालत

एक और बात जो मिश्रा के खिलाफ गई, वह यह थी कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में महुआ मोइत्रा की ओर से वकालत की थी. उन्होंने कोर्ट से आग्रह किया था कि संसद से निष्कासित होने के बावजूद महुआ को उनका सरकारी आवास जारी रखा जाए. इस वजह से भाजपा ने सवाल उठाया कि क्या एक सत्ताधारी पार्टी का सांसद, संसद से निष्कासित नेता की तरफ से कोर्ट में पैरवी कर सकता है?.

भाजपा का तीखा हमला

इस पूरे मामले को लेकर भाजपा ओडिशा इकाई ने मुख्यमंत्री और BJD अध्यक्ष नवीन पटनायक से जवाब मांगा था कि क्या पार्टी इस तरह के नेताओं को समर्थन देती है जिनका नाम नैतिकता के सवालों में घसीटा जा रहा है. जवाब में, पिनाकी मिश्रा ने भाजपा को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा कि, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिना किसी सबूत के इस तरह के आरोप लगाए जा रहे है.' हालांकि उन्होंने आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया.'

नई लिस्ट में अरूप पटनायक को मिली जगह

BJD ने 27 मार्च 2024 को अपनी लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें पिनाकी मिश्रा का नाम नहीं था. पुरी लोकसभा सीट से अब पार्टी ने अरूप पटनायक को मैदान में उतारा है, जिनका मुकाबला भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा से होगा. यह मुकाबला अब राज्य के सबसे हाई-प्रोफाइल चुनावी युद्धों में से एक माना जा रहा है. BJD ने अपनी पहली और दूसरी लिस्ट में कुल 15 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की. इनमें कालाहांडी से लंबोदर नियाल, संबलपुर से प्रणब प्रकाश दास, सुंदरगढ़ से दिलीप तिर्की, केंद्रपाड़ा से अंसुमान मोहंती, भुवनेश्वर से मनमथ राउतराय जैसे नाम शामिल हैं. वहीं दूसरी सूची में पुरी से अरूप पटनायक के साथ-साथ कटक से संतरूप मिश्रा, कंधमाल से अच्युतानंद सामंत जैसे प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया.

अगला लेख