Begin typing your search...

राजस्थान और गुजरात समेत इन राज्यों में पड़ने वाली है भीषण गर्मी, जानें दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर गर्मी ने दस्तक दे दी है और तापमान में थोड़ी देर की शांति के बाद बढ़ोतरी जारी है. रविवार को सफदरजंग में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक और शनिवार के 35.2 डिग्री सेल्सियस से अधिक था.

राजस्थान और गुजरात समेत इन राज्यों में पड़ने वाली है भीषण गर्मी, जानें दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 14 April 2025 9:01 AM

राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम ने करवट बदली है. कहीं भीषण गर्मी से हालात खराब हैं तो कहीं आंधी-बारिश का अलर्ट है. इस बीच मौसम विभाग ने आज के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. रविवार, 13 अप्रैल को इस हफ्ते के पूर्वानुमान के साथ जारी अपने बुलेटिन में, आईएमडी (IMB) ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम भारत में 13 अप्रैल से 18 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस लगातार वृद्धि होने की संभावना है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 15 अप्रैल से उत्तर-पश्चिम भारत और गुजरात के कुछ हिस्सों में हीट वेव का अनुमान जताया है. साथ ही अगले चार-पांच दिनों के दौरान पूर्वी और उससे सटे पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश, आंधी, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर गर्मी ने दस्तक दे दी है और तापमान में थोड़ी देर की शांति के बाद बढ़ोतरी जारी है. रविवार को सफदरजंग में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक और शनिवार के 35.2 डिग्री सेल्सियस से अधिक था. आईएमडी ने कहा कि 14 अप्रैल को दिल्ली में पूरे दिन आसमान साफ ​​रहने की उम्मीद है, अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा कि 15 अप्रैल को भी मौसम साफ रहेगा और तापमान में थोड़ी वृद्धि होगी - अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच बढ़ सकता है.

राजस्थान का मौसम

15 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी की लहर चलने की संभावना है, जबकि 16-18 अप्रैल के दौरान कई हिस्सों में भीषण गर्मी की लहर चल सकती है और 19 अप्रैल को कुछ स्थानों पर लू की लहर चल सकती है. आज, 14 अप्रैल, 2025 को राजस्थान में, अधिकांश क्षेत्रों में मौसम गर्म और शुष्क रहने की उम्मीद है, और कोई बारिश की भविष्यवाणी नहीं की गई है. उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर, जयपुर, जोधपुर और उदयपुर जैसे शहरों सहित राज्य के कई हिस्सों में तापमान न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 39-41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. मौसम स्रोतों पर हाल ही में की गई पोस्ट बताती हैं कि राजस्थान में हाल ही में बहुत ज़्यादा गर्मी पड़ रही है, इस महीने की शुरुआत में जैसलमेर और बाड़मेर जैसे स्थानों पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया था, लेकिन आज का पूर्वानुमान थोड़ा हल्का होने का संकेत देता है.

अन्य राज्यों का हाल

13 अप्रैल को उत्तरी तमिलनाडु में, 13 और 14 अप्रैल को तेलंगाना में, 15-19 अप्रैल के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश में, 15 से 17 अप्रैल तक गुजरात में, 16-18 अप्रैल के दौरान पंजाब, हरियाणा में और 16-19 अप्रैल के दौरान पूर्वी राजस्थान में लू चलने की संभावना है. वहीं उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि थमने के बाद मौसम शुष्क हो गया है. पहाड़ों से लेकर मैदानों तक तेज धूप खिली हुई है, जिससे पारा फिर चढ़ने लगा है. 24 घंटे के भीतर अधिकांश इलाकों के अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, उत्तराखंड में फिलहाल भीषण गर्मी से राहत है. आने वाले हफ्ते में भी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है.

साउथ में बारिश की संभावना

IMD ने अगले पांच दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर काफी व्यापक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है। अगले तीन दिनों के दौरान दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

India NewsDELHI NEWSRAJASTHAN NEWS
अगला लेख