Begin typing your search...

दिल्ली-NCR में कभी धूप तो कभी बादल! IMD ने उत्तर भारत के राज्यों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट

Weather Update: मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई है. महाशिवरात्रि के मौके पर दिल्ली-एनसीआर और यूपी में हल्की बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14.05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. बादल छाए रहेंगे और मौसम सुहाना बना रहेगा. 2 मार्च के बाद मौसम साफ रहेगा.

दिल्ली-NCR में कभी धूप तो कभी बादल! IMD ने उत्तर भारत के राज्यों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट
X
( Image Source:  ani )

Weather Update: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. दिन के समय तेज धूप से तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. हालांकि सुबह और रात के समय हल्की ठंड महसूस हो रही है. उत्तर भारत के कई राज्यों में कभी धूप तो कभी बारिश का सिलसिला जारी है.

मौसम विभाग के अनुसार महाशिवरात्रि पर मौसम एक बार फिर करवट लेगा. अगले तीन दिनों तक कई क्षेत्रों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. दक्षिणी और पश्चिमी इलाकों में गर्मी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. पहाड़ों में भी मौसम साफ होता नजर आ रहा है.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14.05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. बादल छाए रहेंगे और मौसम सुहाना बना रहेगा. वहीं अधिकतम तापमान 25.96 डिग्री रह सकता है. राजधानी में 27 फरवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है. आज कई इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.

यूपी का मौसम

उत्तर प्रदेश के में मौसम एक बार फिर बदल सकता है. दिन में तेज धूप और रात को हल्की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने गरज के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है. 25 फरवरी को मौसम साफ रहेगा. वहीं बुधवार को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. 27 फरवरी को यूपी के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है. यह सिलसिला अगले दो दिनों तक चलेगा. 2 मार्च को मौसम एक बार फिर साफ हो जाएगा.

अन्य राज्यों का हाल

मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों में तापमान बढ़ सकता है. बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में गर्मी की मार झेलनी पड़ सकती है. राजस्थान में 32 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहने का अनुमान है. वहीं कोलकाता, असम, मेघालय समेत अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

पहाड़ों का मौसम

आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश में हिमपात का अलर्ट जारी किया है. मंगलवार से 28 फरवरी तक आंधी, तेज बारिश व बर्फबारी की संभावना है. इससे आवाजाही भी प्रभावित हो सकती है. वहीं शिमला. मनाली, चंबा में भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है.

India News
अगला लेख