Begin typing your search...

मैंने छह लोगों की हत्या की है, युवक ने पुलिस स्टेशन में जाकर किया सरेंडर; बताई ये वजह

केरल के तिरुवंतपुरम से एक खौफनाक मामला सामने आया है. जहां पर एक 23 वर्षीय युवक ने पुलिस स्टेशन में पहुंचा और हैरान कर देने वाला दावा किया. उसने कहा कि मां, छोटा भाई और प्रेमिका समेत छह लोगों को हत्या कर की दी है. जिसके बाद पुलिस ने अब तक पांच लोगों की हत्या की पुष्टि की है.

मैंने छह लोगों की हत्या की है, युवक ने पुलिस स्टेशन में जाकर किया सरेंडर; बताई ये वजह
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 25 Feb 2025 6:30 AM IST

केरल के तिरुवंतपुरम से एक खौफनाक मामला सामने आया है. जहां पर एक 23 वर्षीय युवक ने पुलिस स्टेशन में पहुंचा और हैरान कर देने वाला दावा किया. उसने कहा कि मां, छोटा भाई और प्रेमिका समेत छह लोगों को हत्या कर की दी है. जिसके बाद पुलिस ने अब तक पांच लोगों की हत्या की पुष्टि की है.

पुलिस के मुताबिक, सोमवार की शाम को कुछ घंटों के अंदर तीन अलग- अलग जगहों की हत्याएं हुई. तब यह सामने आया जब अफ्फान ने पुलिस स्टेशन में सरेंडर किया और इस हत्या के बारे में पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने आगे बताया कि 13 वर्षीय भाई अहसान, दादी सलमा बीवी, मामा लतीफ, मौसी शाहिहा और उसकी प्रेमिका फरशाना की मौत की पुष्टि की है.

पुलिस ने पांच लोगों की हत्या की पुष्टि की

वहीं इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, हत्या अफ्फान की मां की हालत गंभीर हैं उनका तिरुवंतपुरम के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने जहर खा लिया है. इसके बाद उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. पुलिस अभी तक हत्याओं के पीछे के मकसद का पता नहीं लगा पाई है तथा सामूहिक हत्याकांड की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.

अफान ने पुलिस स्टेशन जाते समय अपने घर में LPG सिलेंडर खुला छोड़ दिया था. बताया जाता है वह अपने छोटे भाई को होटल में ले गया और उसकी पसंद का खाना खरीदा, DH उनके पिता कर्ज को चुकाने को लेकर परिवार में झगड़ा हुआ था और रिश्तेदारों ने मदद करने से मना कर दिया था और कहा जा है कि इस कारण यह घटना हुई है.

India News
अगला लेख