'मेरी बॉडी में सेंसेशन होते हैं...' पाकिस्तानी गर्ल की लिपसिंक वीडियो ने मचाया तहलका, लोग बोले- एक्ट्रेस से भी बेहतर!
इस ट्रेंड को असली चमक दी एक पाकिस्तानी लड़की अलिशा आमिर ने. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अलिशा ने ब्लैक कलर की खूबसूरत ड्रेस पहन कर यशराज मुखाटे के 'सेंसेशन एंथम' पर कमाल की लिपसिंक की है.

इंटरनेट की दुनिया हर दिन कुछ नया परोसती है कभी मीम्स, कभी ट्रेंडिंग डायलॉग्स, और कभी ऐसे वीडियो जो कुछ ही घंटों में ग्लोबल सनसनी बन जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो चर्चा का केंद्र बना हुआ है, जिसमें एक पाकिस्तानी लड़की ने बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के डायलॉग पर इतनी जबरदस्त लिपसिंक की है कि देखने वाले तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे.
बात शुरू होती है परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'हंसी तो फंसी' फिल्म के फेमस डायलॉग से, जिसमें उन्होंने कहा था- 'मेरी बॉडी में सेंसेशन होते हैं' यह डायलॉग अपने अजीबोगरीब अंदाज और कॉन्फिडेंस से सोशल मीडिया पर मीम मैटेरियल बन गया और जब बात मीम्स की हो, तो यशराज मुखाटे का नाम सामने आना तय है. यशराज, जो ‘रसोड़ में कौन था’ जैसे कई वायरल एंथम के लिए मशहूर हैं, उन्होंने परिणीति के इसी डायलॉग को एक मजेदार धुन में ढालते हुए एक नया ‘सेंसेशन एंथम’ बना डाला. यह एंथम इंटरनेट पर आग की तरह फैला और देखते ही देखते एक ट्रेंड बन गया.
अलिशा आमिर की एंट्री
इस ट्रेंड को असली चमक दी एक पाकिस्तानी लड़की अलिशा आमिर ने. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अलिशा ने ब्लैक कलर की खूबसूरत ड्रेस पहन कर यशराज मुखाटे के 'सेंसेशन एंथम' पर कमाल की लिपसिंक की है. लेकिन यह सिर्फ लिपसिंक नहीं था — यह एक परफॉर्मेंस थी, जिसमें उनका स्टाइल, हाव-भाव, आंखों की भाषा और आत्मविश्वास ने सबको दीवाना बना दिया. वीडियो में अलिशा बैठी हुई नजर आती हैं, लेकिन उनकी अदाएं, एक्सप्रेशंस और कैमरे से जुड़ाव इतना दमदार है कि लोगों ने इसे सिर्फ देखा नहीं, बल्कि बार-बार देखा, शेयर किया और तारीफों के पुल बांध दिए.
परिणीति से भी बेहतर
अलिशा की ये छोटी-सी परफॉर्मेंस इतनी प्रभावशाली थी कि सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाओं से इंटरनेट भर गया. किसी ने कहा, 'परिणीति से भी बेहतर परफॉर्म किया है इस लड़की ने!' तो कोई बोला, 'इतना कॉन्फिडेंस और एक्सप्रेशन... ये तो स्टार है!.' लोग न सिर्फ वीडियो को शेयर कर रहे हैं, बल्कि अलिशा आमिर की खूबसूरती, कॉन्फिडेंस और कैमरा प्रेजेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. ट्विटर, इंस्टाग्राम और रील्स पर यह वीडियो इतना वायरल हो चुका है कि भारत से लेकर पाकिस्तान तक इसकी चर्चा हो रही है.