घर का भेदी लंका ढाए! पत्नी ने BF को दिया पति का लोकेशन और फिर... ऐसे खुला हत्या का राज
6 अप्रैल को गुजरात के जामनगर में हुई एक सड़क दुर्घटना ने जब एक हत्या की साजिश का रूप ले लिया, तो पूरा इलाका सन्न रह गया. इस हादसे में जान गंवाने वाले 30 वर्षीय रवि धीरजलाल मरकाना की मौत महज एक एक्सीडेंट नहीं थी, बल्कि एक रची हुई साजिश थी – और वो भी किसी और की नहीं, बल्कि उनकी अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की.

6 अप्रैल को गुजरात के जामनगर में हुई एक सड़क दुर्घटना ने जब एक हत्या की साजिश का रूप ले लिया, तो पूरा इलाका सन्न रह गया. इस हादसे में जान गंवाने वाले 30 वर्षीय रवि धीरजलाल मरकाना की मौत महज एक एक्सीडेंट नहीं थी, बल्कि एक रची हुई साजिश थी – और वो भी किसी और की नहीं, बल्कि उनकी अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की.
पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए सोमवार को रवि की पत्नी रिंकल और उसके प्रेमी अक्षय डांगरिया को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में पता चला है कि रिंकल और अक्षय के बीच काफी समय से अवैध संबंध थे, और दोनों को रवि की मौजूदगी अपनी राह का सबसे बड़ा रोड़ा लग रही थी. इस रिश्ते की राह से रवि को हटाने के लिए उन्होंने एक खौफनाक साजिश रची.
लोकेशन देकर जीप से मरवा दी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, रवि 6 अप्रैल की शाम अपनी बुलेट बाइक से कालावड़ से जामनगर लौट रहे थे. लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि कोई उनका इंतजार कर रहा है—मौत का इंतजार. जैसे ही रवि विजरखी डैम के पास पहुंचे, रिंकल ने अपने प्रेमी अक्षय को उनकी लोकेशन भेज दी. अक्षय पहले से ही एक कंपास जीप में रवि का पीछा कर रहा था.
अक्षय ने सुनसान इलाके में मौका पाकर रवि की बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. इस टक्कर से रवि बुरी तरह घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. पहले यह मामला एक सामान्य सड़क दुर्घटना के रूप में सामने आया, लेकिन रवि के परिवार को शक हुआ और उन्होंने पुलिस से सख्त जांच की मांग की.
पुलिस ने खोले ऐसे राज
जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, पुलिस को मोबाइल कॉल डिटेल, लोकेशन ट्रैकिंग और सीसीटीवी फुटेज से कई अहम सुराग मिले. इसी के आधार पर पुलिस ने जब रिंकल और अक्षय से सख्ती से पूछताछ की, तो दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस इस केस से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है. जामनगर की यह घटना न सिर्फ एक प्रेम-त्रिकोण का खौफनाक मोड़ है, बल्कि यह भी दिखाती है कि विश्वासघात की कीमत कभी-कभी जान देकर चुकानी पड़ती है.