बंदरिया कर रही घर का काम, पूजा करने के बाद चोर ने मंदिर से चुराया मुकुट; देखें दिनभर के वायरल वीडियो
आइए आज के उन वीडियो को देखते हैं जो वायरल हो रहे हैं. ये वीडियो ऐसे हैं जो हाल ही घटी घटनाओं को दिखा रही है. कहीं मंदिर से मुकुट चोरी हो रहा है, कहीं, काम के प्रेशर की वजह से कैब ड्राइवर की जगह शख्स को ही ड्राइव करना पड़ रहा है. इसके साथ ही घर पर महिला की जगह बंदरिया घर का काम करते दिख रही है.

साल 2024 का अंत होने वाला है, अगले दो दिनों में हम नए साल 2025 में प्रवेश करने वाले हैं. इस समय देश नए साल के जश्न की तैयारी में डूबा हुआ है. वहीं, देश में काफी उथलपुथल मचा हुआ है. बिहार में बीपीएससी अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर धरना दे रहे हैं. इसके अलावा रोजाना कई घटना हो रही है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
आइए आज के उन वीडियो को देखते हैं जो वायरल हो रहे हैं. ये वीडियो ऐसे हैं जो हाल ही घटी घटनाओं को दिखा रही है. कहीं मंदिर से मुकुट चोरी हो रहा है, कहीं, काम के प्रेशर की वजह से कैब ड्राइवर की जगह शख्स को ही ड्राइव करना पड़ रहा है. इसके साथ ही घर पर महिला की जगह बंदरिया घर का काम करते दिख रही है.
बोलेरो ने बाइक को घसीटा
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक बोलेरो ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. इसके बाद बाइक बोलेरो में फंस गई. कार सवार शख्स ने गाड़ी भगाई तो साथ में बाइक भी लगभग 2 किलोमीटर तक घिसटता चला गया. वीडियो में दिख रहा है कि बाइक के घसीटे जाने की वजह से चिंगारी निकल रही है. बताया जाता है कि गाड़ी पर बीजेपी का स्टीकर लगा हुआ था.
छात्रों पर किया गया लाठीचार्ज
बिहार के पटना में 70वीं बीपीएससी परीक्षा की दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. वहीं, पटना एसपी ने कहा कि छात्रों पर लाठीचार्ज नहीं किया गया है. लेकिन इस वीडियो में साफ़ साफ़ दिख रहा है कि अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया है.
ड्राइवर को सुलाकर खुद चलाया कैब
बेंगलुरु का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ड्राइवर के काम के दौरान सो जाने के बाद एक लड़का सुबह 3 बजे किराए की कैब चलाकर घर जाता दिखा.
पहले की पूजा फिर चुराया मुकुट
यूपी के मिर्जापुर में एक हनुमान मंदिर में एक चोर ने पहले पूजा की और फिर हनुमान जी का चांदी का मुकुट चुराकर ले गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है.
बंदरिया कर रही घर का काम
यूपी के रायबरेली जिले में रानी नाम की बंदरिया का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बंदरिया रोटी बनाने से लेकर बर्तन धोने समेत घर के काम करते दिख रही है.