Begin typing your search...

'क' से 'कबूतर' से करियर की ऊंचाइयों तक... हर राह में शिक्षक का अहम रोल, Teacher’s Day पर भेजे ये प्यारे मैसेज

Teacher’s Day 2025: टीचर्स हमारी जिंदगी में अहम रोल निभाते हैं. आज के दिन स्कूल-कॉलेज में स्टूडेंट्स अपने टीचर्स को गिफ्ट देते हैं . उनके उन्हें सम्मान देने के लिए हर साल भारत में 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है. आप भी अपने टीचर्स को प्यारे-प्यारे मैसेज भेजकर विश कर सकते हैं.

क से कबूतर से करियर की ऊंचाइयों तक... हर राह में शिक्षक का अहम रोल, Teacher’s Day पर भेजे ये प्यारे मैसेज
X
( Image Source:  meta ai )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 5 Sept 2025 7:30 AM IST

Teacher’s Day 2025: किसी भी व्यक्ति के जीवन में शिक्षक-गुरु का बहुत महत्व होता है. स्कूल से ही हमें जीवन की असली सीख मिलती है. शिक्षकों को सम्मान देने और उनका आभार जताने के लिए भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) मनाया जाता है. यह दिन डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के सम्मान में मनाया जाता है. उनका जन्म भी 5 सितंबर को 1888 में हुआ था.

टीचर्स हमारी जिंदगी में अहम रोल निभाते हैं. आज के दिन स्कूल-कॉलेज में स्टूडेंट्स अपने टीचर्स को गिफ्ट देते हैं और उनके लिए अच्छे-अच्छे मैसेज लिखकर भेजते हैं. यह दिन हमें अपने शिक्षकों के आभार, सम्मान और प्रेम व्यक्त करने का अवसर देता है.

जीवन में शिक्षक का महत्व

स्कूल में कदम रखते ही हमारे भविष्य की नींव की शुरुआत हो जाती है. क से कबूतर से लेकर एक ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने तक टीचर्स हमारे साथ खड़े रहते हैं. इसलिए उनका स्थान भगवान के सम्मान माना जाता है. वे न केवल हमें शिक्षा देते हैं, बल्कि हमें एक बेहतर इंसान बनने की राह भी दिखाते हैं.

नेल्सन मंडेला कहा कोट्स है कि, शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है, जिसे आप दुनिया बदलने के लिए उपयोग कर सकते हैं. हमें शिक्षा की महत्ता का एहसास दिलाती है. शिक्षकों का आभार व्यक्त करना सिर्फ एक दिन का काम नहीं, बल्कि सम्पूर्ण जीवन की कृपा है.

क्यों मना जाता है टीचर्स डे?

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण भारत के दूसरे राष्ट्रपति और एक दार्शनिक साहित्यकार थे. उनका जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था. उन्हें शिक्षा और शिक्षक समुदाय के प्रति उनका समर्पण देश में अत्यंत सम्मानित था. जब उनके जन्मदिन पर उन्हें विशेष आयोजन करने की बात कही गई, तो उन्होंने सुझाव दिया कि उनका व्यक्तिगत जन्मदिन मनाने के बजाय उसे पूरे देश के शिक्षकों को समर्पित शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए. इस अनुरोध को ध्यान में रखते हुए, 1962 से 5 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.

टीचर्स को भेजे ये मैसेज

  • आपने मेरी शुरुआत से लेकर संवेदनशील विश्वास तक, हर कदम पर मेरा हाथ थामा. आपको शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
  • आप सिर्फ शिक्षक नहीं, सपनों के निर्माता और आत्मविश्वास के प्रेरक रहे हैं. आपका मार्गदर्शन अनमोल है-हैप्पी टीचर्स डे.
  • आपकी प्रशंसा इस दिन छोटी हो सकती है, लेकिन प्रभाव तो जिंदगी भर रहेगा.
  • ज्ञान की मशाल जलाई आपने, मैंने उसे हमेशा साथ बढ़ाया-धन्यवाद, हमें अपना छात्र बनाने के लिए. गुरु दिवस की बधाई.
  • गुरु की महिमा का नहीं कोई मोल, उनकी शिक्षा से ही बनता है जीवन अनमोल. शिक्षक दिवस पर दिल से आभार जताएं.
  • मेरे जीवन को सही दिशा दिखाने के लिए आपका धन्यवाद.
India News
अगला लेख