IBPS SO Admit Card 2025 जारी, इस वेबसाइट से डाउनलोड करें परीक्षा का हॉल टिकट, जानें कब है एग्जाम
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग सर्विस पर्सनेल (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार ibps.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि के जरिए अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 30 अगस्त 2025 को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इस भर्ती के तहत IBPS कुल 1007 पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है.

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1007 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
IBPS SO की परीक्षा 30 अगस्त, 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से कम से कम 1 से 2 घंटे पहले पहुंचें. प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और वैध आईडी प्रूफ साथ लाना अनिवार्य है.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
- “CRP Specialist Officers” लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
- इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें.
परीक्षा पैटर्न
प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों से 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. ये प्रश्न अंग्रेजी भाषा, रीजनिंग और सामान्य जागरूकता (बैंकिंग पर फोकस) से होंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे तय की गई है. कुल अंक 125 होंगे और हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू होगी.
उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
उम्मीदवारों को सलाह है कि वे परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें. परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन या कैलकुलेटर ले जाना सख्त मना है. सभी उम्मीदवारों को कोविड एवं सुरक्षा गाइडलाइन का पालन करना होगा.
भर्ती प्रक्रिया
IBPS SO भर्ती परीक्षा तीन चरणों में पूरी होगी – प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू. प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे. अंतिम चयन उम्मीदवारों के कुल प्रदर्शन और मेरिट के आधार पर किया जाएगा.