Begin typing your search...

आग की लपटों में घिरा तमिलनाडु का प्राइवेट अस्पताल, बच्चे समेत 7 की मौत, कई घायल

गुरुवार की रात तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में त्रिची रोड पर स्थित सिटी प्राइवेट अस्पताल में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक बच्चे और तीन महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए. आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई.

आग की लपटों में घिरा तमिलनाडु का प्राइवेट अस्पताल, बच्चे समेत 7 की मौत, कई घायल
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 13 Dec 2024 7:59 AM IST

गुरुवार की रात तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में त्रिची रोड पर स्थित सिटी प्राइवेट अस्पताल में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक बच्चे और तीन महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए. आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. मरीजों और उनके परिजनों के बीच चीख-पुकार की स्थिति उत्पन्न हो गई.

यह घटना रात करीब आठ बजे की बताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक आग लगने का कारण चिकित्सा सुविधा में विद्युत शॉर्ट सर्किट होने का संदेह है, लेकिन विस्तृत जांच जारी है. टेलीविजन पर दिखाए गए दृश्यों में इमारत से आग और धुआं निकलता हुआ दिखाया गया, तथा दमकल गाड़ियों को आग बुझाने में लगभग दो घंटे लग गए.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छह पीड़ित लिफ्ट में बेहोशी की हालत में पाए गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.अधिकारियों ने बताया कि शेष मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया और उन्हें निकटवर्ती अस्पतालों, जिनमें अधिकतर सरकारी अस्पताल थे, में स्थानांतरित कर दिया गया.

India News
अगला लेख