Begin typing your search...

'16 बच्चे करो पैदा...' किस तमिल कहावत पर एमके स्टालिन ने की ये अपील? दक्षिण भारत में छिड़ी नई बहस

MK Stalin On Population: एमके स्टालिन ने आंध्र प्रदेश की बढ़ती उम्रदराज आबादी और देश के जनसांख्यिकीय संतुलन पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि परिवारों से अधिक बच्चे पैदा करने पर विचार करना चाहिए. इससे पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी अधिक बच्चे करने की बात कही थी.

16 बच्चे करो पैदा... किस तमिल कहावत पर एमके स्टालिन ने की ये अपील? दक्षिण भारत में छिड़ी नई बहस
X
MK Stalin On Population
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 21 Oct 2024 2:00 PM

MK Stalin On Population: भारत के दक्षिणी राज्यों में इन दिनों अधिक बच्चे पैदा करने की बहस छिड़ गई है. राज्यों के मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों में खुले मंच से अपने-अपने राज्यों में जनसंख्या बढ़ाने की बात कर रहे हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान तमिलनाडु के लोगों से जनसंख्या बढ़ाने की अपील की. इससे पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी जनसंख्या बढ़ाने बात की थी.

एमके स्टालिन ने मानव संसाधन और सीई विभाग ने मुफ्त विवाह आयोजन में भाग लेते हुए कहा कि तमिल में एक पुरानी कहावत है, 'पधिनारुम पेत्रु पेरु वझवु वझगा', जिसका अर्थ है कि लोगों के पास 16 अलग-अलग प्रकार की संपत्ति होनी चाहिए.'

16 बच्चे पैदा करने की अपील

उन्होंने आगे कहा कि लेकिन आज जब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में जनसंख्या की कमी आ रही है, तो यह सवाल उठता है कि हमें खुद को कम बच्चे पैदा करने तक सीमित क्यों रखना चाहिए? हमें 16 बच्चों का लक्ष्य क्यों नहीं रखना चाहिए?

चंद्रबाबू नायडू ने भी की थी अपील

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पहले तो कम बच्चे करने की अपील की थी और इसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने घोषणा की कि आंध्र प्रदेश सरकार अधिक बच्चों वाले परिवारों को प्रोत्साहित करने की योजना बना रही है और उन्होंने दक्षिण भारतीय राज्यों के लोगों से अधिक बच्चे पैदा करने पर विचार करने की अपील की.

राजनेताओं के ये बयान उन रिपोर्टों के जवाब में हैं, जिसमें कहा गया है कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार जनसंख्या के आधार पर निर्वाचन क्षेत्रों के पुनर्गठन पर विचार कर रही है.

अगला लेख