Taj में खाना खाने पहुंची महिला को मैनेजर सिखाने लगा मैनर, Video Viral होने के बाद यूजर्स बोले- अंग्रेज़ चले गए, अंग्रेजियत...
मुंबई के मशहूर ताज होटल में डिनर करने पहुंची एक महिला का एक्सपीरियंस अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. महिला ने दावा किया कि होटल के एक मैनेजर ने उनके पालथी मार बैठने पर उसे ‘मैनर सिखाने’ की कोशिश की. इस पूरे वाकये का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

दीवाली की शाम ‘YourStory’ की फाउंडर श्रद्धा शर्मा मुंबई के मशहूर ताज होटल में अपनी बहन के साथ डिनर के लिए पहुंचीं. लेकिन जो शाम खुशगवार माहौल में बीतनी थी, वह एक अजीब वाकये में बदल गई. श्रद्धा जब होटल में अपनी टेबल पर पालथी मारकर बैठीं, तो वहां के एक मैनेजर ने उन्हें टोका और कहा कि इस तरह बैठना सही नहीं है.
श्रद्धा को यह बात अखर गई. उन्होंने शांत रहते हुए पूछा कि क्या वह कोई रूल तोड़ रही है. उन्होंने कहा कि उन्होंने सभ्य तरीके से कपड़े पहने हैं, कोल्हापुरी चप्पल पहनी है और बस रेगुलर पद्मासन स्टाइल में बैठी हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां यूजर्स ने कहा कि 'अंग्रेज़ चले गए, अंग्रेजियत ठूस ठूस कर चले गए.'
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
इस घटना के बाद श्रद्धा शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा 'एक आम इंसान, जो मेहनत करके, अपनी इज़्ज़त के साथ, अपने पैसे से ताज होटल में आता है, उसे आज भी इस देश में ज़लील और अपमानित होना पड़ता है.'श्रद्धा ने सवाल उठाया कि क्या किसी शख्स को यह अधिकार नहीं है कि वह अपने आराम के तरीके से बैठ सके, जब तक वह किसी को परेशान नहीं कर रहा हो? उन्होंने कहा कि ताज होटल जैसे प्रतिष्ठित स्थान पर उनसे यह उम्मीद रखना कि वे कैसे बैठें या बिहेव करें, अनुचित है.
लोगों के मिले-जुले रिएक्शन्स
श्रद्धा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. कई लोगों ने उनकी बात का समर्थन करते हुए कहा कि यह “क्लास और बिहेवियर” के नाम पर भेदभाव का उदाहरण है. वहीं, कुछ यूज़र्स का मानना था कि होटल के अपने डेकोरम और गेस्ट एटीकेट्स होते हैं, जिनका पालन सबको करना चाहिए. जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि 'अब ताज होटल में खाने के दौरान स्टाफ बताएंगे कि कैसे बैठना है. पैसा देकर लोग आराम से अपने हिसाब से बैठकर खा भी नहीं सकता है! अंग्रेज़ चले गए,अंग्रेजियत ठूस ठूस कर चले गए!. वहीं, दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा 'पर हर जगह पर बैठने के नियम होते हैं . कुर्सी पर आप पालथी मारकर नहीं बैठते. धरती पर बैठकर खाना खाते हुए पालथी मारी जाती हैं. सोचिए कोई धरती पर उकड़ूं बैठ खाना खाने लगे तो उसे भी टोका जाएगा.'