Begin typing your search...

'लग रहा था मैं किसी राजमहल में आ गया...', ताज होटल में चाय पीने पर खुशी से झूम उठा शख्स, लेकिन दी इतनी रेटिंग

मुंबई के विश्व प्रसिद्ध ताज होटल में चाय पीने का सपना कई लोगों का होता है, जिसमें से कुछ ही इस सपने को हकीकत में बदल पाते हैं... एक वीडियो इस समय खूब वायरल हो रहा है, जिसमें ताज होटल में चाय पीने पर एक व्यक्ति की खुशी देखते ही बनती है... वह खुशी से झूम उठता है और कहता है- लग रहा था मैं किसी राजमहल में आ गया ... देखें वीडियो...

लग रहा था मैं किसी राजमहल में आ गया..., ताज होटल में चाय पीने पर खुशी से झूम उठा शख्स, लेकिन दी इतनी रेटिंग
X
( Image Source:  Instagram )

Tea At Taj Mahal Palace Hotel Mumbai: मुंबई का ताज महल पैलेस भारत का पहला फाइव स्टार होटल है. कई लोगों की ख्वाहिश होती है कि वे एक बार इस आलीशान होटल में जरूर जाएं. हाल ही में, मिडिल क्लास से संबंध रखने वाले एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ है, जो ताज होटल में चाय पीने का अपना सपना पूरा कर रहे हैं. इस शख्स का नाम है- अदनान पठान.

अदनान पठान के वायरल वीडियो को 20 मिलियन यानी दो करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 10 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं, लोगों ने भी मजेदार कमेंट किए.

2124 रुपये की पड़ी चाय

वीडियो में पठान कहते हुए नजर आ रहे हैं- ये ताज अंदर से इतना खूबसूरत है कि मुझे लग रहा था कि मैं किसी राजमहल में आ गया हूं. इसके बाद वे अपने ऑर्डर बॉम हाई-टी की एक झलक दिखाते हैं, जिसकी कीमत 1800 रुपये है. टैक्स को जोड़ने पर इसकी कुल कीमत 2124 रुपये हो गई.

10 में से दी 5 रेटिंग

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हाई-टी में एक कप चाय के साथ वड़ा पाव, ग्रिल्ड सैंडविच, काजू कतली, खारी पफ और मक्खन जैसे स्नेक्स शामिल थे. हालांकि, पठान ने चाय को 10 में से 5 रेटिंग दी.

यूजर्स ने कहा- एक महीने तक नाश्ता चलेगा

वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कहा- मैं मुंबई में पैदा हुआ और यहीं पला बढ़ा हूं, लेकिन मैंने अभी तक ताज होटल में चाय नहीं पी है. तुम आगे बढ़ो. वहीं, दूसरे यूजर ने कहा- आखिरकार किसी का सपना सच हो गया. तीसरे यूजर ने कहा, इतने पैसे से एक महीने तक नाश्ता चलेगा. वहीं, चौथे यूजर ने मजाक में कहा कि फाइव स्टार होटल के लिए 5/10 रेटिंग पर्सनल है.

Viral Video
अगला लेख