बंगाल में बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे के बाद अब हैदराबाद में स्मारक, मुश्ताक मलिक बोले - 'यहां पर...'
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखने के बाद तहरीक मुस्लिम शब्बान ने हैदराबाद में बाबरी मस्जिद स्मारक बनाने का एलान किया है. Tehreek Muslim Shabban के अध्यक्ष मुश्ताक मलिक ने घोषणा की है कि ग्रेटर हैदराबाद में बाबरी मस्जिद स्मारक और कल्याणकारी संस्थान बनाए जाएंगे. यह स्मारक सभी धर्मों के लोगों के खुला होगा.
तहरीक मुस्लिम शब्बान के अध्यक्ष मुश्ताक मलिक ने इसका एलान बाबरी मस्जिद विध्वंस की 33वीं बरसी के अवसर पर हुई सभा के दौरान किया. उन्होंने कहा कि स्मारक परिसर में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण से जुड़ी संस्थाओं की स्थापना की भी योजना है. अध्यक्ष मुश्ताक मलिक ने कहा कि शिलान्यास समारोह में सभी धर्मों के लोग शामिल होंगे. ताकि यह दिखाया जा सके कि यह स्मारक नफरत नहीं बल्कि प्रेम एवं भाईचारे का प्रतीक है.
उन्होंने यह भी कहा कि बाबर के नाम को राजनीतिक मुद्दा बनाना देश को बांटने की कोशिश है. उनके अनुसार अयोध्या वाले बाबरी मस्जिद के निर्माण में बाबर का खजाना नहीं गया था. यह दलील उन्होंने दोहराई.
कौन हैं Mushtaq Malik?
तहरीक मुस्लिम शब्बान (TMS) एक मुस्लिम-सामाजिक और धार्मिक संगठन है जिसकी स्थापना 1991 में हुई थी. संगठन का काम मुस्लिम समुदाय के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक उत्थान, धार्मिक जागरूकता और मुस्लिमों के बीच एकता बढ़ाने का रहा है. Mushtaq Malik इस संगठन के अध्यक्ष हैं. उनके नेतृत्व में TMS ने कई पहलों को आगे बढ़ाया है. जैसे शिक्षा-समर्थन, सामाजिक सुधार, ड्रग विरोधी मुहिम, वक्फ (Waqf) से जुड़े मुद्दे आदि.
2023 के चुनाव में कांग्रेस का किया था समर्थन
इसके अलावा, TMS और Malik ने 2023 के तेलंगाना विधानसभा चुनावों में Indian National Congress को समर्थन देने की घोषणा की थी. साथ ही मुस्लिमों के लिए वक्फ आयोग की मांग, आरक्षण, आदि 13 बिंदु मांग पत्र भी पेश किया था.
मुश्ताक के खिलाफ 2022 में दर्ज हुआ था मुकदमा
TMS पहले भी विवादों में रहा है. उदाहरण के लिए 2022 में Malik पर हिंसा-भड़काने का मुकदमा दर्ज हुआ था.
मुश्ताक मलिक का एलान ऐसे वक्त में किया गया है जब एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने भी बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे की आधारशिला रखी है, जिसको लेकर पश्चिम बंगाल की राजनीति गरमाई गई है. शनिवार को दिनभर इस मामले को लेकर तनाव का माहौल बना रहा है. सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था.





