हरियाणा में मजबूत 'हाथ', जम्मू- कश्मीर में किस पार्टी को मिलेगा ताज? पढ़ें दिन भर का सियासी हाल
Exit Poll Result 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटिंग के बाद अब सभी की नजरें 8 अक्टूबर को होने वाली मतगणना पर लगी हुई हैं. अगर हम बात करें सरकार बनाने के लिए सीटों की, तो दोनों राज्यों में 45 सीटों की आवश्यकता है. हरियाणा में पिछले 10 वर्षों से भाजपा का शासन रहा है, जबकि कांग्रेस इस बार वापसी की कोशिश कर रही है.

Exit Poll Result 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटिंग के बाद अब सभी की नजरें 8 अक्टूबर को होने वाली मतगणना पर लगी हुई हैं. अगर हम बात करें सरकार बनाने के लिए सीटों की, तो दोनों राज्यों में 45 सीटों की आवश्यकता है. हरियाणा में पिछले 10 वर्षों से भाजपा का शासन रहा है, जबकि कांग्रेस इस बार वापसी की कोशिश कर रही है. जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद चुनाव हो रहे हैं, जो धारा 370 के समाप्त होने और केंद्र शासित राज्य के रूप में स्थापित होने के बाद का पहला चुनाव है. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने मिलकर चुनाव लड़ा है, जबकि भाजपा और पीडीपी ने भी अपने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी है.
अगर एग्जिट पोल के आंकड़ों की बात करें, तो हरियाणा में भाजपा की विदाई और कांग्रेस की स्थिति मजबूत होती दिख रही है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में पीडीपी किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है, क्योंकि वहां किसी स्थायी सरकार का गठन होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. आंकड़ों के अनुसार, इस बार जम्मू-कश्मीर में गठबंधन की सरकार बनने की संभावना जताई जा रही है, तो आइए इस खबर में जानते हैं एग्जिट पोल के बाद दिन भर की चर्चा.
क्या कहती है एग्जिट पोल?
हरियाणा की बात करें तो आज तक सी वोटर के आकंड़ों के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस 50-58 बीजेपी 20 से 28 अन्य 10-14 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. वहीं रिपब्लिक- मैट्रिज के आंकड़ों की बात करें तो हरियाणा में 55-62 बीजेपी को 18-24 और अन्य को 3-6 सीटें मिलने का अनुमान है. दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल की अगर बात की जाए तो हरियाणा में कांग्रेस को 44-54 बीजेपी को 19-26 सीटों में अन्य में 4-9 सीटें मिलने का अनुमान है. पीपुल्स पल्स सर्वे की रिपोर्ट अगर बात की जाए तो कांग्रेस को 55-26 से बीजेपी से 2-3 अन्य को 4-6 सीटें मिलने का अनुमान है. ध्रुव रिसर्च की बात करें तो कांग्रेस को 55-62 बीजेपी को 18-24 और अन्य 5-11 सीटें मिलने का अनुमान है.
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा कहते ने कहा , 'कांग्रेस पार्टी की अपनी प्रणाली और प्रक्रिया है (सीएम चेहरा चुनने के लिए) और यह दशकों से चली आ रही है, ये सभी चीजें पार्टी आलाकमान तय करता है। हमारा लक्ष्य पद नहीं बल्कि बदलाव लाना है'' और कांग्रेस पार्टी की सरकार लायें. जिस तरह से राहुल गांधी ने सच्चाई और ईमानदारी से संघर्ष कर पूरे देश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाया है - उससे पूरे उत्तर भारत में एक संदेश जायेगा... हम वहीं मैदान में हैं, सभी 365 दिन और इसलिए हम समझते हैं कि क्या होने वाला है, पिछली बार भी मैंने कहा था कि '75 पार' (भाजपा का) का नारा कुछ भी नहीं है.'
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल पर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने की उम्मीद है. उन्होंने अनुमान लगाया कि कांग्रेस 60 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा, "लोगों का मूड बदलाव की ओर है और वे कांग्रेस को एक बेहतर विकल्प मान रहे हैं. पिछले 10 सालों से भाजपा का शासन रहा है, लेकिन अब समय है बदलाव का, हमें हर वर्ग के लोगों को यह महसूस कराना है कि यह उनकी सरकार है.'
जम्मू एवं कश्मीर के एग्जिट पोल पर जेकेपीसीसी अध्यक्ष और सेंट्रल शाल्टेंग विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि "...भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने कहा है कि हम उन सभी पार्टियों और लोगों से बातचीत करने और जुड़ने के लिए तैयार हैं जो बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए तैयार हैं. सत्ता गलियारा...यदि सभी लोग एकमत हैं और समान विचारधारा वाले हैं तो उनका स्वागत है.
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'सब आपके सामने आ जाएगा. बक्से खुलेंगे तो पता लगेगा कि कौन-कहां खड़ा है. अगर मेरे पास जादुई चिराग होता तो मैं उस जीन को लाता और कहता जीन बता, कि हम जीतेंगे या वह जीतेंगे. मगर इतना जानता जरूर हूं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस बहुत अच्छे से आएंगे. मुझे पूरा भरोसा है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस आराम से सरकार बना लेंगे. मैं उन्हें बधाई देता हूं (PDP को अगर वे हमारे गठबंधन को अपना समर्थन देना चाहते हैं). हम सभी एक ही रास्ते पर हैं, हमें नफरत को खत्म करने और जम्मू-कश्मीर को एकीकृत रखने की जरूरत है.'
एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा 'जम्मू-कश्मीर में भी हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा...हरियाणा में लोग बीजेपी से तंग आ चुके हैं, उनके झूठ से तंग आ चुके हैं. तो यही कहा जा सकता है विश्वास है कि हरियाणा में हमें दो-तिहाई से अधिक बहुमत मिलेगा और जम्मू-कश्मीर में हम साधारण बहुमत से सरकार बनाएंगे.'
आठ अक्टूबर को चुनाव परिणाम से पहले शनिवार को एग्जिट पोल के नतीजे जारी हुए हैं, जो कांग्रेस के हौसले को और मजबूत करते हैं. हरियाणा में 10 सालों के बाद सत्ता वापसी की उम्मीद जताई गई है. वहीं, जम्मू-कश्मीर के लिए कुछ एग्जिट पोल में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को सरकार बनाते हुए दिखाया गया है, जबकि अन्य में यह गठबंधन बहुमत से 10 से 15 सीटें दूर नजर आ रहा है.