साइकिल से मौत का स्टंट! दीवार से टकराकर गई 16 साल के लड़के की जान, कैमरे में कैद हुआ हादसा
मुंबई से एक अजीबोगरीब मामल सामने आया है. जहां एक 16 वर्षीय युवक की साइकल से करतब दिखाने के दौरान दीवार से टकराते हुए मौत हो गई. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जहां युवक तेज स्पीड में साइकल चलाते दिखाई देता है और दीवार से टकराता है. लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई.

मुंबईः कई बार हम लोग जैसा सोचते हैं. जैसा चीजों को प्लान करते हैं. उसके अनुसार वो चीज पूरी नहीं होती. ऐसा ही कुछ मुंबई के 16 वर्षीय नीरज के साथ हुआ. बताया गया कि नीरज साइकल पर सवार होकर उसपर करतब करते हुए आनंद से साइकल चला रहा था. लेकिन अगले ही पल एक ऐसा हादसा हुआ. जिसमें नीरज की मौत हो गई.
इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. वीडियो में देखा गया कि नीरज साइकल से करतब दिखाने के दौरान दीवार से जा टकराता है.
दीवार से टकराया हुई मौत
आमतौर पर दीवार से गिर जाने पर किसी की मौत नहीं होती. लेकिन यह घटना इसलिए हैरान कर रही है क्योंकी नीरज के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. वीडियो में देखा गया कि दीवार से टकराने के बाद वह नीचे गिरा और उसकी मौत हो गई. यह पूरी वारदात पास ही की एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. बताया गया कि करतब दिखाने के दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और दीवार से टकरा गया.
उसी समय हुई मौत
वहीं दीवार से टकराने के बाद युवक अचानक जमीन पर गिरा और खून निकलना शुरू हुआ. बताया गया कि नीरज मीरा रोड में घोड़बंदर किले के पास रहता था. जिस समय यह हादसा हुआ आसपास के लोग उसे देखने के लिए एकत्र हुए. लेकिन उसने इस दौरान कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. सामने से कोई जवाब न मिलने पर एकत्र लोगों ने नीरज को अस्पताल में भर्ती कराया.
अस्पताल में कराया गया भर्ती
स्थानिय लोगों ने नीरज को नजीदी अस्पताल बाबा साहेब अमबेडकर में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि मौत होने की असली वजह साइकल से टकाना ही है. इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है.