जब एक बेटे ने घर को ही श्मशान बना दिया, 4 लोगों की हत्या, फिर जला दिया घर, 8 साल बाद केरल कोर्ट ने सुनाई सजा
केरल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपने ही घर के 4 लोगों की जान ले ली, क्योंकि वह अपने घरवालों से नाराज था. लड़के ने वीडियो गेम दिखाने के बहाने से सभी को अपने कमरे में बुलाकर एक-एक कर चाकू से मौत के घाट उतार दिया.

जब एक बेटे ने घर को ही श्मशान बना दिया, 4 लोगों की हत्या, फिर जला दिया घर, 8 साल बाद केरल कोर्ट ने सुनाई सजातिरुवनंतपुरम का एक प्रतिष्ठित परिवार, जहां पिता राजा थंकम एक रिटायर्ड प्रोफेसर थे, मां डॉ. जीन पद्मा एक मशहूर डॉक्टर, बहन कैरोलीन ने पढ़ाई में नाम कमाया था. वहीं, 70 साल की चाची ललिता घर की सबसे बुजुर्ग सदस्य थीं. सब एक ही छत के नीचे रहते थे, लेकिन इस घर में पल रही थी एक अजीब ख़ामोशी और उसके बीच पल रहा था कैडेल जीनसन राजा. इस कहानी का सबसे डरावना चेहरा.
2009 में ऑस्ट्रेलिया से अधूरी इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर लौटा कैडेल धीरे-धीरे अपने परिवार से कटता चला गया. उसे लगता था कि घरवाले उसकी उपेक्षा कर रहे हैं. उसकी आज़ादी छीन ली गई है. माता-पिता के दबाव, अधूरी उम्मीदें और सोशल आइसोलेशन ने उसके भीतर धीरे-धीरे ज़हर घोल दिया.
वीडियो गेम दिखाने के बहाने दी मौत
कैडेल ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और इंटरनेट, यूट्यूब और हिंसक वीडियो गेम्स की दुनिया में खोने लगा. वहीं से उसने एक बेहद डरावनी योजना बनानी शुरू की. 5 अप्रैल 2017 को कैडेल ने अपने माता-पिता और बहन को एक-एक कर अपने कमरे में बुलाया. बहाने से कि वह उन्हें खुद का बनाया एक नया वीडियो गेम दिखाना चाहता है, लेकिन जैसे ही वे कमरे में आए, उसने इंटरनेट से मंगाए गए चाकुओं से एक-एक कर उन पर हमला कर दिया. नीचे के फ्लोर पर रह रही चाची ललिता को दो दिन तक कुछ भी पता नहीं चला। 7 अप्रैल को उसे भी मौत के घाट उतार दिया गया.
शव जलाए, फिर चेन्नई भाग गया
हत्या के तीन दिन बाद 8 अप्रैल की रात को कैडेल ने तीन शवों को आग लगाने की कोशिश की, लेकिन आग बेकाबू हो गई और वह घर छोड़कर लगभग 800 किलोमीटर दूर चेन्नई भाग गया. वहां टीवी पर खबरें देखीं तो उसे पछतावा नहीं हुआ, बल्कि खुद को छिपाने की कोशिश करने लगा. बाद में वह वापस लौटा और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पागलपन नहीं सोची-समझी हत्या
पुलिस जांच में साफ हुआ कि यह सब किसी मानसिक बीमारी या "आत्मा देखने के प्रयोग" के नाम पर नहीं था. यह सब एक सोची-समझी, महीनों पहले से बनाई गई योजना थी. उसने यूट्यूब पर गला काटने के तरीके देखे थे. डमी बनाकर अभ्यास किया था और हिंसक गेम्स से खुद को तैयार किया था. सोमवार को अदालत ने उसे दोषी करार दिया. अब सज़ा का एलान मंगलवार को होगी.