iPhone के सहारे बेटे ने खोजा पिता का शव! गुजरात से अमेरिका तक का कनेक्शन
शुक्रवार को पुलिस ने गरोडिया गांव के पास से मृतक शव बरामद किया. अमेरिका में उसके बच्चों ने उसके iPhone को ट्रैक कर लिया था. ट्रैकिंग की वजह से ही शव का पता लगाने में मदद मिली. इस मामले में बोपल पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर बीटी गोहिल ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

Gujarat News: हाल में गुजरात के अहमदाबाद में 65 वर्षीय व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को पुलिस ने गरोडिया गांव के पास से मृतक शव बरामद किया. अमेरिका में उसके बच्चों ने उसके iPhone को ट्रैक कर लिया था. ट्रैकिंग की वजह से ही शव का पता लगाने में मदद मिली.
जानकारी के अनुसार बोपल इलाके के निवास दीपक पटेल गुरुवार को दोपहर अपनी पत्नी को कहकर गए कि वह कुछ घंटों में वापस आ जाएंगे. लेकिन रात तक नहीं लौटे फिर पत्नी ने अमेरिका में बैठे बच्चों को फोन किया. फिर बच्चों ने परेशान होकर आईफोन ट्रैक करना शुरू कर दिया.
ट्रैकिंग से मिला पिता का शव
पुलिस को गरोडिया के एक गांव के पास दीपक पटेल का सिर कुचला हुआ शव मिला. आसपास खून के धब्बे फैले हुए थे. इस मामले में बोपल पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर बीटी गोहिल ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. अधिकारी संदिग्धों से पूछताछ कर रहे हैं और फोरेंसिक विशेषज्ञों से सहायता मांग रहे हैं.
हत्या से पहले की मारपीट
पुलिस का मानना है कि पटेल की हत्या पीट-पीटकर की गई. लेकिन हत्या क्यों की गई फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस का शक है कि जमीन की गलत डील या पैसों से जुड़ा कोई मामला हो सकता है. इसके अलावा पुलिस मृतक के परिवार और उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा.
पहले भी मोबाइल ने बचाई लोगों की जान
इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब स्मार्टफोन ने लोगों की जान बचाई है. दिल्ली के पंजाबी बाग में ऐसा ही एक बार देखने को मिला था. गोली पैंट की जेब में रखे मोबाइल पर जा लगी और शख्स की जान बच गई. वहीं iPhone स्मार्टवॉच ने भी एक महिला की जान बचाई थी. उसे समय का उसका हेल्थ अपडेट दिया, जिससे वह अस्पताल जाकर इलाज कराने गई.
21 मंजिला इमारत में लगी आग
बोपल इलाके में एक बिल्डिंग में आग लग गई. घटना हादसे में 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई. वहीं 22 लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि 21 मंजिला इस्कॉन प्लेटिना इमारत की आठवीं मंजिल पर शुक्रवार रात करीब 10.40 बजे यह घटना घटी. पुलिस ने 200 से अधिक निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और आग बुझाई गई.