Begin typing your search...

बंदूक उठा, गोली चला! Sofik SK की गर्लफ्रेंड Dustu Sonali का नया वीडियो जमकर हो रहा वायरल, 24 घंटे में मिले 1 मिलियन व्यूज

बंगाली इन्फ्लुएंसर सोफिक एसके की कथित गर्लफ्रेंड दुस्तु सोनाली का नया इंस्टाग्राम रील वीडियो 24 घंटे में 10 लाख से ज्यादा व्यूज़ के साथ वायरल हो गया है. गाने ‘बंदूक उठा, गोली चला’ पर बनी इस रील के कमेंट बंद हैं, लेकिन लाइक्स की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है. इससे पहले भी सोफिक-सोनाली AI वीडियो और निजी वीडियो लीक विवाद को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं.

बंदूक उठा, गोली चला! Sofik SK की गर्लफ्रेंड Dustu Sonali का नया वीडियो जमकर हो रहा वायरल, 24 घंटे में मिले 1 मिलियन व्यूज
X
( Image Source:  instagram.com/sofik1___sonali/dustu_sonali18__official_ )

Sofik Sk Girlfriend Dustu Sonali Viral Video: बंगाली इन्फ्लुएंसर सोफिक एसके की कथित गर्लफ्रेंड दुस्तु सोनाली के एक वीडियो ने सोशल मीडिया में तहलका मच दिया है. इस वीडियो को 24 घंटे के अंदर मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. हालांकि, कमेंट सेक्शन बंद होने की वजह से यूजर्स इस पर कमेंट नहीं कर पा रहे हैं.

दुस्तु सोनाली ने इस वायरल रील को 1 दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. यह रील 'बंदूक उठा, गोली चला... दे दूंगा मैं तुम्हें सबका पता' गाने पर बनाई गई है. वीडियो में सोनाली अपने कंधे पर एक बैग भी टांगी हुई हैं. इस रील को अब तक 1 मिलियन यानी 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, 32 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.

सोफिक और सोनाली का किस करते हुए वीडियो वायरल

इससे पहले, सोफिक और सोनाली का क्रिसमस पर किस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. हालांकि, यह AI से बनाया गया था.

'हसीना हो पसीना में' गाने से मिली पहचान

सोफिक और सोनाली को 'हसीना हो पसीना में' गाने से पहचान मिली. इस 4 लाख 26 हजार से ज्यादा बार देखा गया.

कार में सोफिक को किस करते सोनाली का वीडियो वायरल

एक वीडियो में सोफिक को सोनाली किस करती हुई नजर आती हैं. यह वीडियो एक कार का है. सोफिक इस दौरान सोता हुआ दिखाई दे रहा है.

बता दें कि सोफिक और सोनाली का 15 मिनट का निजी वीडियो लीक हुआ था, जो काफी वायरल हुआ था. हालांकि, दोनों ने यह दावा किया कि वीडियो को उनके ही करीबी दोस्त ने चोरी कर फैलाया था, जिसकी शिकायत उन्होंने साइबर क्राइम में दर्ज कराई थी.

India News
अगला लेख