Begin typing your search...

दुश्मन को दिखे बिना हमला! AI-ड्रोन से लैस F-47 ने बदली जंग की परिभाषा, क्या भारत के लिए खतरा बनेगा अमेरिका का नया जेट?

X
America new fighter jet | F-47 explained | Trump on F-47 statement | sixth generation fighter jet

अमेरिका के नए छठी पीढ़ी के फाइटर जेट F-47 ने वैश्विक सैन्य संतुलन को लेकर नई बहस छेड़ दी है. यह अत्याधुनिक स्टेल्थ फाइटर AI, ऑटोनॉमस ड्रोन (Loyal Wingman) और नेटवर्क-सेंट्रिक वॉरफेयर के साथ काम करेगा. दावा किया जा रहा है कि F-47 दुश्मन की रडार पकड़ से बाहर रहते हुए देखे बिना ही सटीक हमला करने में सक्षम होगा. इस घोषणा के बाद एशिया-प्रशांत क्षेत्र से लेकर यूरोप तक सिक्योरिटी टेंशन तेज हो गई है. भारत के संदर्भ में सवाल उठ रहे हैं कि क्या F-47 जैसी टेक्नोलॉजी भविष्य में भारतीय वायुसेना के लिए रणनीतिक चुनौती बन सकती है, या फिर यह भारत को अपने स्वदेशी AMCA प्रोग्राम को और तेज करने का संकेत है.