Begin typing your search...

शेयर बाजार धड़ाम, लेकिन गोल्ड चमका, चांदी ने रचा इतिहास; क्या बोले एक्सपर्ट?

X
Gold-Silver Price Today | सोने से ज्यादा चांदी चमकी? | Sharad Kohli Podcast | Economic | Podcast
संजीव चौहान
By: संजीव चौहान

Published on: 23 Jan 2026 10:33 PM

शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद सोना और चांदी निवेशकों की पहली पसंद बने हुए हैं. पिछले साल शुरू हुई कीमती धातुओं की तेज़ रैली अब भी जारी है. 19 जनवरी, सोमवार को गोल्ड और सिल्वर दोनों ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया, वहीं चांदी ने इतिहास रचते हुए पहली बार 3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम का स्तर पार कर लिया. वैश्विक अनिश्चितता, महंगाई और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग ने इस तेजी को और हवा दी है.