Begin typing your search...

जाकिर नाइक के HIV पर सोशल मीडिया पर बवाल! पाकिस्तान जाकर की थी भारत की तारीफ, जानें दावों की असली सच्चाई

सोशल मीडिया पर अफवाह फैली कि विवादित इस्लामिक उपदेशक डॉ. जाकिर नाइक HIV पॉजिटिव हैं और मलेशिया के Sunway Medical Centre में भर्ती हैं. नाइक ने इसे पूरी तरह झूठ बताया और कहा कि वे अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. उनके वकील ने भी साफ किया कि नाइक स्वस्थ हैं और यह खबर उनकी छवि खराब करने की साजिश है.

जाकिर नाइक के HIV पर सोशल मीडिया पर बवाल! पाकिस्तान जाकर की थी भारत की तारीफ, जानें दावों की असली सच्चाई
X
( Image Source:  sora ai )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 15 Sept 2025 12:35 PM

हाल ही में सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि विवादित इस्लामिक उपदेशक डॉ. जाकिर नाइक एड्स (HIV) से पीड़ित हैं और मलेशिया के Sunway Medical Centre में भर्ती हैं. इस खबर ने इंटरनेट पर तेजी से सुर्खियां बटोरी और लोग इसे सच मानकर शेयर करने लगे. हालांकि, जाकिर नाइक ने खुद इस अफवाह को पूरी तरह खारिज किया और इसे “fake news” बताया. उनके वकील अकबरदीन अब्दुल कादिर ने कहा कि यह अफवाह केवल नाइक की लोकप्रियता और प्रभाव को कम करने की कोशिश है.

नाइक ने स्पष्ट किया कि वे उन लोगों की पहचान कर रहे हैं जिन्होंने यह झूठी खबर फैलाई और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. वकील ने कहा कि यह कदम ‘hate speech’ और गलत जानकारी फैलाने के खिलाफ उठाया जाएगा. नाइक ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की मंशा को उनकी छवि खराब करने की कोशिश बताया.

नाइक के वकील ने क्या बताया?

नाइक के वकील ने मीडिया को बताया कि उनका स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक है और Sunway Medical Centre में भर्ती होने की खबर पूरी तरह झूठ है. उन्होंने कहा कि नाइक हाल ही में अच्छे स्वास्थ्य में देखे गए थे और कोई गंभीर समस्या नहीं है. इस तरह अफवाह पूरी तरह निराधार है.

सोशल मीडिया पर दावा

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि जाकिर नाइक के बाद उनकी बेगम, बेटी और बहू भी HIV पॉजिटिव पाए गए हैं. यूजर्स लिख रहे हैं कि इन्होंने पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया. वहीं, बीजेपी नेता अमित मालवीय ने भी सोशल मीडिया पर चल रही इस खबर की जानकारी दी है.

कौन हैं जाकिर नाइक?

जाकिर नाइक इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (IRF) के संस्थापक हैं और उनका नाम कई विवादों में रहा है. भारत में उनके संगठन पर प्रतिबंध लगाया गया है और मनी लॉन्ड्रिंग, घृणा फैलाने और आतंकवाद के मामलों में वे आरोपी हैं. इसके बावजूद वे दुनियाभर में व्याख्यान देते हैं और उनके अनुयायी काफी संख्या में हैं.

पाकिस्तान में की थी भारत की तुलना

कुछ महीने पहले जाकिर नाइक पाकिस्तान की यात्रा पर थे. यहां उन्होंने इस्लामाबाद, कराची और लाहौर में भाषण दिए थे. कराची में नाइक ने पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन पीआईए पर विवादित बयान दिया था और कहा कि मलेशिया और भारत में उनके लिए सुविधाएं बेहतर हैं. उन्होंने पाकिस्तान में सरकारी अतिथि होने के बावजूद अतिरिक्त सामान शुल्क और सेवाओं की तुलना भारत से की, जिससे पाकिस्तान में आलोचना का सामना करना पड़ा था.

India News
अगला लेख