अल्लाह हू अकबर के नारे, गालियां दीं और...नवनीत राणा की चुनावी रैली में जानें क्या- क्या हुआ
अमरावती जिले के दरियापुर विधानसभा क्षेत्र में नवनीत राणा की सभा के दौरान यह हंगामा हुआ. वह रैली को संबोधित कर रही थीं और अचानक कुछ लोगों ने हूटिंग शुरू कर दी. जब वह स्टेज से नीचे उतरीं तो उनके ऊपर कुर्सियां फेंकने की कोशिश की गई. उन्होंने बताया मुझे देखकर उन लोगों ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया. मेरे पुलिस और सुरक्षा गार्डों को भी पीटा गया और मुझ पर कुर्सियां फेंकी.

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा को लेकर कुछ ही दिन बाकी हैं. सभी पार्टियां चुनावी अभियान में जुटी में हुई हैं. इसी दिशा में बीजेपी नेता नवनीत राणा एक रैली को संबोधित करने पहुंची थीं. इस दौरान उनपर हमला किया गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमरावती जिले के दरियापुर विधानसभा क्षेत्र में नवनीत राणा की सभा के दौरान यह हंगामा हुआ. वह रैली को संबोधित कर रही थीं और अचानक कुछ लोगों ने हूटिंग शुरू कर दी. जब वह स्टेज से नीचे उतरीं तो उनके ऊपर कुर्सियां फेंकने की कोशिश की गई.
नवनीत राणा का बयान
ANI से बात करते हुए नवनीत राणा ने इस मामले की पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जब मैं खल्लार गांव में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रही थी तो धार्मिक नारे लगाए गए. मैंने उन्हें शांत करने की कोशिश की और मैंने अपना भाषण समाप्त किया और आगे बढ़ गया." उनकी मानसिकता ऐसी है कि वे हिंदू मानसिकता वाले किसी भी व्यक्ति का विरोध करेंगे और ओवैसी और कांग्रेस की विचारधारा के अनुसार काम करेंगे. कांग्रेस इस समुदाय की खतरे की संस्कृति का समर्थन कर रही है. वे दिन गए जब हिंदू चुपचाप सहते थे.
रैली के में हुआ हंगामा
इस मामले को लेकर बीजेपी नेता ने खल्लार थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो सभी हिंदू समाज एकत्र होकर विरोध करेगा. उन्होंने बताया मुझे देखकर उन लोगों ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया. मेरे पुलिस और सुरक्षा गार्डों को भी पीटा गया और मुझ पर कुर्सियां फेंकी. साथ ही जाति को लेकर गाली दी और मुझपर थूकने की कोशिश की गई.
रैली के दौरान की हूटिंग
नवनीत राणा ने बताया कि जब वह सभा को संबोधित कर रही थीं तो कुछ लोगों ने हूटिंग शुरू कर दी. हम एक शांतिपूर्वक तरीके से प्रचार कर रहे थे लेकिन इस शांति को भंग कर दिया गया. उन्होंने कहा कि जब मैं भाषण खत्म करके नीचे आई तब मैंने सभी चीजों इग्नोर करने की कोशिश की और रिएक्ट नहीं किया. लेकिन मुझे और मेरे कार्यकर्ताओं को देखकर उन्होंने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए. लाख समझाने के बाद भी वो लोग नहीं रूके और जानबूझ कर हमें परेशान माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने इस मामले में 45 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस हंगामा मचाने वाले लोगों की तलाश कर रही है.
पहले मिली थी धमकी
जानकारी के अनुसार पिछले महीने बीजेपी नेता नवनीत राणा को धमकी मिली थी. लेटर में उनसे 10 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई थी. यह लेटर उन्हें पोस्ट के जरिए भेजा गया था, जिस पर आमिर नाम लिखा था. इसके बाद उनके निजी सचिव ने अमरावती के राजपेठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. यह पत्र उनके किसी स्टाफ को मिला था.