Begin typing your search...

बाइक सवार पर गिरी पेड़ की टहनी, सिर के 12 टुकड़े! वायरल वीडियो देख रूह कांप जाएगी

बेंगलुरु के बनशंकरी इलाके में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां भारी बारिश के बीच एक बाइक सवार युवक पर पेड़ की टहनी गिर गई. युवक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था, जिससे सिर के 12 टुकड़े हो गए. मृतक की पहचान 29 वर्षीय अक्षय के रूप में हुई है, जो मांस की दुकान से लौट रहा था.

बाइक सवार पर गिरी पेड़ की टहनी, सिर के 12 टुकड़े! वायरल वीडियो देख रूह कांप जाएगी
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 20 Jun 2025 8:02 PM IST

बेंगलुरु में भारी बारिश के चलते पेड़ गिरने और सड़कों पर फिसलन जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. ऐसे में शहर के बनशंकरी इलाके से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. 29 वर्षीय अक्षय नामक युवक की जान पेड़ की भारी डाल गिरने से चली गई। वह बाइक से घर लौट रहा था और हादसे के वक्त उसने हेलमेट नहीं पहन रखा था. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सुरक्षा और सतर्कता को लेकर बहस छिड़ गई है. लोग कह रहे हैं कि अगर अक्षय ने हेलमेट पहना होता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी.

बारिश के बीच पेड़ की डाली बनी काल

यह हादसा 15 जून को हुआ जब अक्षय मांस की दुकान से लौट रहे थे. जैसे ही उन्होंने अपने घर के पास श्रीनिवास नगर की एक गली में प्रवेश किया, अचानक एक पेड़ की भारी डाली सड़क पर आ गिरी और सीधा अक्षय पर आकर गिरी.

हेलमेट नहीं पहना था, सिर की हड्डी 12 टुकड़ों में टूटी

सीसीटीवी में कैद हुए दृश्यों के मुताबिक, हादसे के वक्त अक्षय ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। तेज़ गति से गिरी डाली ने उनके सिर पर सीधा वार किया, जिससे उनकी खोपड़ी के 12 टुकड़े हो गए. घायल अक्षय को तुरंत प्रशांत अस्पताल, त्यागराजनगर ले जाया गया और फिर अपोलो अस्पताल, जयनगर रेफर किया गया. वहां पांच दिन तक उनका इलाज चला, लेकिन गुरुवार दोपहर उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया और कार्डियक अरेस्ट के बाद उनकी मृत्यु हो गई.

सोशल मीडिया पर लोगों ने जताया दुख, दी चेतावनी

हादसे के वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स ने हेलमेट की अहमियत पर जोर दिया। एक यूज़र ने लिखा, “अगर हेलमेट पहना होता, तो सिर की चोट का प्रभाव कम हो सकता था. वहीं एक अन्य ने कहा, “घर के पास जा रहे थे, सोचते हैं हेलमेट की क्या ज़रूरत... लेकिन यही सोच हमारी ज़िंदगी ले सकती है. ये वीडियो हम सभी के लिए चेतावनी है. Deccan Herald की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु में मई महीने में एक दिन में 68 पेड़ और 93 डालियाँ गिरने की शिकायतें BBMP को मिली थीं. प्री-मॉनसून की तेज़ हवाओं और बारिश ने शहर में भारी नुकसान पहुंचाया है.

अगला लेख