Begin typing your search...

सिक्किम में भूस्खलन से टूटी सड़कें, लाचेन-लाचुंग में 1000 पर्यटक फंसे; 1500 रेस्क्यू

सिक्किम के लाचेन और लाचुंग इलाकों में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलनों से हालात गंभीर हो गए हैं, जहां लगभग 1000 पर्यटक फंसे हुए हैं, जबकि 1500 से अधिक पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है. मुनशिथांग और लीमा जैसे क्षेत्रों में सड़कें टूट जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. प्रशासन ने सभी यात्रा परमिट रद्द कर दिए हैं और टूर ऑपरेटरों को उत्तर सिक्किम की यात्रा रोकने के निर्देश दिए हैं.

सिक्किम में भूस्खलन से टूटी सड़कें, लाचेन-लाचुंग में 1000 पर्यटक फंसे; 1500 रेस्क्यू
X

सिक्किम Lachen Lachung landslide update: सिक्किम के लाचेन और लाचुंग में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलनों से लगभग 1,000 पर्यटक फंसे हुए हैं. हालांकि, मंगन के पुलिस अधीक्षक सोनम डेचु भूटिया ने बताया कि गुरुवार रात सड़कों पर फंसे करीब 1,500 पर्यटकों को शुक्रवार सुबह सुरक्षित निकाल लिया गया. इन पर्यटकों को स्थानीय पुलिस स्टेशन, गुरुद्वारा, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) कैंप और स्थानीय निवासियों के घरों में आश्रय दिया गया था.​

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, गुरुवार को भारी बारिश शुरू हुई. उस समय जो पर्यटन लाचेन और लाचुंग में थे, वे अब भी पहाड़ी इलाके में हैं.

उत्तर सिक्किम के सभी यात्रा परमिट रद्द

भूस्खलन के कारण लाचेन और लाचुंग जाने वाले मार्गों पर कई स्थानों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, विशेषकर चुंगथांग से लाचेन के रास्ते में मुनशिथांग और लाचुंग के रास्ते में लीमा के पास. इस स्थिति को देखते हुए, जिला प्रशासन ने शुक्रवार के लिए उत्तर सिक्किम के सभी यात्रा परमिट रद्द कर दिए हैं और टूर ऑपरेटरों को निर्देश दिया है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक पर्यटकों को उत्तर सिक्किम न भेजें.

अक्टूबर 2023 में बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित रहा लाचेन

गौरतलब है कि लाचेन उन क्षेत्रों में से एक है जो अक्टूबर 2023 में ग्लेशियल झील फटने के कारण आई बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित हुआ था और लगभग डेढ़ साल तक पर्यटकों के लिए बंद रहा था. इस वर्ष मार्च में ही इसे पर्यटकों के लिए फिर से खोला गया था.

India News
अगला लेख