खालिस्तान मुर्दाबाद बोल के दिखाओ... सोशल मीडिया पर किससे भिड़ गए हरभजन सिंह? देशभक्ति का उठा सवाल
Harbhajan Singh: हरभजन दुबई में हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनका पारा एक यूजर ने हाई कर दिया. भयंकर लड़ाई के बाद हरभजन ने यूजर के खिलाफ FIR करवाने का कदम उठा लिया है.

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने एक सोशल मीडिया यूजर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. यह मामला तब सामने आया जब एक शख्स ने हरभजन सिंह की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर शेयर किया और उन्हें चुनौती दी कि यदि वे सच्चे देशभक्त हैं, तो "खालिस्तान मुर्दाबाद" लिखकर दिखाएं. बहस का मुद्दा हिंदी कमेंट्री था. जिसका विरोध एक्स यूजर्स ने किया और फिर हरभजन सिंह खूब जमकर सुना डाली. इतना ही नहीं गली गलौज की नौबत आने पर हरभजन सिंह ने यूजर को अच्छे से रिमांड पर ले लिया है.
"रैंडमसेना" नामक अकाउंट से हरभजन सिंह को खालिस्तान मुर्दाबाद लिखने की चुनौती दी गई. उस यूजर ने लिखा, "अगर हरभजन सिंह सच्चे देशभक्त हैं, तो वे एक बार 'खालिस्तान मुर्दाबाद' ट्वीट करें. अगर वह ऐसा करते हैं, तो मैं उनसे माफी मांग लूंगा. लेकिन वह इस बात को घुमाएंगे और ऐसा नहीं लिखेंगे. जब तक हरभजन सिंह यह ट्वीट न पढ़ लें, इसे रीट्वीट करते रहें.'
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद हरभजन सिंह ने कड़ा जवाब देते हुए आरोप लगाने वाले व्यक्ति को 'मानसिक रूप से बीमार' करार दिया. हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाने की किसी को जरूरत नहीं. उन्होंने इसे एक साजिश और ऑनलाइन ट्रोलिंग बताया और कानूनी कार्रवाई करने का फैसला लिया.
इस पर भज्जी ने जवाब दिया, 'तू किस तरफ का है? जो हमारे अयोध्या के हिंदू भाइयों को गलत बता रहा है. मुझे तेरी दिमागी हालत से ज्यादा तेरे देशद्रोही होने पर शक है. यूजर ने हरभजन को टारगेट करने के लिए पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम उल हक का एक वीडियो भी शेयर किया, जिस पर भज्जी खासे नाराज नजर आए. कई घंटे तक चले इस विवाद के दौरान यूजर ने हरभजन को अपशब्द कहे, जिसके जवाब में भज्जी ने कड़ा रुख अपनाते हुए लिखा, "तेरी यह गंदी भाषा से यह तो पक्का हो गया कि तू कोई घुसपैठिया है, क्योंकि हमारे यहां ऐसे बात नहीं करते. इसके बाद हरभजन सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी सारी बातचीत की रिकॉर्डिंग कर ली गई है और FIR दर्ज करवाई जा रही है.
सोशल मीडिया पर यूजर्स हरभजन सिंह पर सुनाते हुए लिखा कि, 'तू फिर बात घुमा रहा है आप के दल्ले खालिस्तान मुर्दाबाद बोल या मैं तुझसे माफ़ी मांगूंगा बात मत घुमा दल्ले पाकिस्तानियों को अपना बाप बनाने वाला दूसरे को देशद्रोही बोल रहा. तू वही खालिस्तानी है ना जो शोएब अख्तर का एनजीओ के लिए डोनेशन मांग रहा था?. इसके जवाब में हरभजन ने लिखा कि, तेरी यह गंदी भाषा से यह बात तो पक्की है तू कोई घुसपैठिया है. क्योंकि हमारे यहाँ ऐसे बात नहीं करते. बाकी जो तूने कूल बनने के लिए गालियाँ मुझे बकी है उसकी रिकार्डिंग कर ली गई थी और FIR करवा दी गई है.