Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar: 'नीतीश कुमार खुद कर रहे अपना नुकसान', PK का तीखा वार; पढ़ें 19 फरवरी की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar: नीतीश कुमार खुद कर रहे अपना नुकसान, PK का तीखा वार; पढ़ें 19 फरवरी की बड़ी खबरें
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 19 May 2025 7:41 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 19 मई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 19 May 2025 6:10 PM

    दिल्‍ली में बिजली की मांग ने तोड़े रिकॉर्ड, 7265 मेगावाट पहुंची पीक डिमांड


    दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच सोमवार 19 मई दोपहर बिजली की मांग 7,265 मेगावाट पहुंच गई, जो पिछले पांच सालों में सबसे अधिक है. टाटा पावर-DDL ने 2,136 मेगावाट की सीजनल पीक मांग बिना किसी रुकावट के पूरी की. कंपनी ने स्थिर आपूर्ति के लिए दीर्घकालिक समझौतों, आरक्षित क्षमता, पावर एक्सचेंज में भागीदारी और शॉर्ट-टर्म व्यवस्था जैसी बहुस्तरीय रणनीति अपनाई है, जिससे पीक लोड को प्रभावी ढंग से संभाला जा सके.

  • 19 May 2025 6:07 PM

    नीतीश कुमार खुद कर रहे अपना नुकसान, प्रशांत किशोर ने साधा निशाना

    जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "...इस नए बिहार में हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन ऐसा राजनीतिक माहौल पहले कभी नहीं था, जहां आपके राजनीतिक विरोधियों को कार्यक्रम तक करने की इजाज़त न दी जाए. यह एक नया और गलत चलन है. और सबसे ज़्यादा नुकसान खुद नीतीश कुमार को ही हो रहा है..."

  • 19 May 2025 5:17 PM

    पाकिस्तान अब तक सिर्फ ट्रेलर देख रहा था, एक बड़ा फैसला लिया गया है : शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान

    दिल्ली में सिंधु जल संधि को लेकर किसानों के साथ हुई एक अहम बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "एक बड़ा निर्णय लिया गया है. पाकिस्तान अब तक सिर्फ ट्रेलर देख रहा था. सिंधु जल संधि की आड़ में पाकिस्तान हमारे बांधों की सफाई (desilting) तक नहीं होने दे रहा था. लेकिन अब हमने सलाल डैम और बगलिहार डैम से पानी रोक दिया है और वहां सफाई करवाई है."

    उन्होंने बताया कि बगलिहार डैम की जल भंडारण क्षमता 428 मिलियन क्यूबिक मीटर थी, जो घटकर 245 मिलियन क्यूबिक मीटर रह गई थी. सलाल डैम की क्षमता 285 मिलियन क्यूबिक मीटर थी, जो घटकर सिर्फ 14 मिलियन क्यूबिक मीटर पर आ गई थी. अब सरकार की योजना है कि इस पानी को भारतीय किसानों के उपयोग में कैसे लाया जाए. चौहान ने कहा कि इस दिशा में विस्तृत योजना बनाई जाएगी ताकि देश के किसान लाभान्वित हो सकें.

  • 19 May 2025 5:11 PM

    DMK नेता पर यौन उत्पीड़न का आरोप: AIADMK प्रवक्ता का तीखा हमला

    AIADMK के राष्ट्रीय प्रवक्ता कोवई सत्यन ने DMK पदाधिकारी देइवसेयल पर यौन शोषण के आरोपों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “देइवसेयल मानसिक विकृति का शिकार लगता है, वह एक यौन शिकारी है. उसकी तीसरी पत्नी द्वारा की गई शिकायतों से जो घटनाएं सामने आई हैं, वे बेहद चौंकाने वाली हैं. उसने जो आरोप लगाए हैं कि देइवसेयल ने उसे DMK और नौकरशाही के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया, यह तमिलनाडु की आत्मा को झकझोर देने वाला है. DMK का पूरा ध्यान इस गंभीर मामले को दबाने पर है.” सत्यन ने कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्तिगत अपराध नहीं बल्कि सत्ता संरचना में छिपे भ्रष्ट और शोषक तंत्र की झलक है.

  • 19 May 2025 4:39 PM

    'भारत कोई धर्मशाला नहीं है', सुप्रीम कोर्ट की सख्‍त टिप्‍पणी, श्रीलंकाई नागरिक को शरण देने से किया इनकार

    सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए एक श्रीलंकाई नागरिक को शरण देने से इनकार कर दिया. जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस के. विनोद चंद्रन की बेंच उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसे एक ऐसे श्रीलंकाई नागरिक ने दाखिल किया था जो 2015 में लिट्टे (LTTE) से संबंध के संदेह में गिरफ्तार हुआ था. 2018 में ट्रायल कोर्ट ने उसे UAPA (गैरकानूनी गतिविधि निवारण अधिनियम) के तहत दोषी ठहराया और 10 साल की सजा सुनाई. बाद में 2022 में मद्रास हाईकोर्ट ने सजा घटाकर 7 साल कर दी, लेकिन आदेश दिया कि सजा पूरी होने के बाद वह भारत छोड़ दे और निर्वासन से पहले रिफ्यूजी कैंप में रहे. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट रुख यह दर्शाता है कि भारत अब बिना शर्त शरण देने की नीति से पीछे हट रहा है, खासकर उन मामलों में जहां राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं हों.

  • 19 May 2025 4:06 PM

    आतंकवाद के खिलाफ भारत की बात दुनिया तक पहुंचाएंगे : शशि थरूर

    कांग्रेस सांसद शशि थरूर एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय दौरे पर जाने वाले हैं, जहां वे भारत का आतंकवाद विरोधी संदेश प्रमुख साझेदार देशों तक पहुंचाएंगे. इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, "हमारे प्रतिनिधिमंडल की ब्रीफिंग शुक्रवार को होनी है, इसलिए फिलहाल मैं कुछ नहीं कहूंगा. हमारा प्रतिनिधिमंडल 24 मई को रवाना होगा, हालांकि तारीख अभी पूरी तरह से पक्की नहीं है." थरूर ने बताया कि इस दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल गयाना की राजधानी जॉर्जटाउन, पनामा, कोलंबिया, ब्राजील और अंत में संयुक्त राज्य अमेरिका जाएगा. यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब भारत वैश्विक मंचों पर आतंकवाद के खिलाफ मजबूत कूटनीतिक पहल की दिशा में सक्रिय नजर आ रहा है.

  • 19 May 2025 3:40 PM

    विजय शाह के बयान से पूरा देश आहत, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्‍वागत : अजय राय

    उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "भाजपा शासित मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के बयान से पूरा देश आहत है. हम इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का स्वागत करते हैं. ऐसे गैरजिम्मेदार मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है. सरकार को चाहिए कि पहले उन्हें पद से बर्खास्त करे और फिर निष्पक्ष जांच कराए."

  • 19 May 2025 3:25 PM

    BCCI ने नहीं लिया Asia Cup से हटने का फैसला: देवजीत सैकिया

    BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने उन खबरों को सिरे से खारिज किया है जिनमें दावा किया गया था कि BCCI एशिया कप और विमेंस इमर्जिंग एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगा. सैकिया ने कहा, "अब तक ऐसी कोई चर्चा BCCI में नहीं हुई है और न ही ACC को कोई पत्र भेजा गया है. यह खबरें पूरी तरह निराधार हैं. इस समय हमारा पूरा ध्यान IPL और आगामी इंग्लैंड सीरीज पर है."

    सैकिया ने यह भी कहा कि जब भी ACC टूर्नामेंट से जुड़ी कोई ठोस चर्चा या निर्णय लिया जाएगा, तो उसे आधिकारिक रूप से मीडिया के माध्यम से साझा किया जाएगा.

  • 19 May 2025 3:24 PM

    हॉलैंड में रणनीतिक विशेषज्ञों से मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर

     

    विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने हेग (The Hague) में रणनीतिक विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा, “आज सुबह हेग में रणनीतिक विशेषज्ञों के साथ विचारों का अच्छा आदान-प्रदान हुआ. हमने इस बात पर चर्चा की कि बहुध्रुवीयता और रणनीतिक स्वायत्तता के दौर में भारत और नीदरलैंड/यूरोपीय संघ को अधिक गहराई से क्यों जुड़ना चाहिए.” इस बैठक को भारत-यूरोप संबंधों को नई दिशा देने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें वैश्विक शक्ति संतुलन और साझा हितों पर सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया गया.

  • 19 May 2025 2:33 PM

    संभल मस्जिद-हरिहर मंदिर विवाद में मस्जिद कमेटी को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने खारिज की रिव्यू अर्जी

     

    संभल की जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए मस्जिद कमेटी की रिव्यू अर्जी खारिज कर दी है. यह फैसला मस्जिद कमेटी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि उन्होंने मामले की पोषणीयता (maintainability) को लेकर हाईकोर्ट में सिविल रिवीजन याचिका दाखिल की थी.

    कमेटी की ओर से दलील दी गई थी कि मामला सुनवाई योग्य नहीं है, लेकिन हाईकोर्ट ने इन तर्कों को खारिज कर याचिका को अस्वीकार कर दिया. अदालत के इस फैसले के बाद अब मस्जिद कमेटी की कानूनी रणनीति पर सवाल खड़े हो गए हैं और आगे की राह उनके लिए और कठिन हो सकती है.

India Newsवर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख