Begin typing your search...

पागल आदमी को जेल भेजो...इंडिगो की उड़ान में घबराए यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़ एयरलाइंस ने दी सफाई | Viral Video

इंडिगो एयरलाइंस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जल्द ही एक आधिकारिक बयान जारी किया. एयरलाइंस ने साफ़ शब्दों में कहा, 'हम इस तरह के अनियंत्रित और असामाजिक व्यवहार की कड़ी निंदा करते है.

पागल आदमी को जेल भेजो...इंडिगो की उड़ान में घबराए यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़ एयरलाइंस ने दी सफाई | Viral Video
X
( Image Source:  Create By Meta AI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 2 Aug 2025 9:55 AM

एक चौंकाने वाली और दुखद घटना ने देशभर में यात्रियों की सुरक्षा और को-पैसेंजर के व्यवहार को लेकर बहस छेड़ दी है. इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट, जो मुंबई से कोलकाता जा रही थी, उस समय विवादों में आ गई जब एक यात्री ने विमान में ही एक घबराए हुए व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया. इस पूरी घटना का वीडियो किसी यात्री ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो कुछ ही समय में वायरल हो गया. घटना को लेकर लोगों में गुस्सा है और सोशल मीडिया पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.

वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि एक घबराया हुआ यात्री, जो मानसिक रूप से परेशान नजर आ रहा था, सीट पर बैठा हुआ था और उसे एक एयर होस्टेस मदद देने की कोशिश कर रही थी. उसी दौरान, अचानक एक अन्य यात्री जो पास में ही खड़ा था बिना किसी चेतावनी के उस व्यक्ति को थप्पड़ मार देता है. इस अप्रत्याशित हमले के बाद फ्लाइट में बैठे अन्य यात्री हैरान रह जाते हैं. एक यात्री उस आरोपी व्यक्ति से बार-बार पूछता है कि उसने ऐसा क्यों किया?. आरोपी यात्री ने जवाब दिया मुझे परेशानी हो रही थी यानी, उसे उस घबराए हुए यात्री की स्थिति से खुद को असुविधा महसूस हो रही थी, जिसके कारण उसने हिंसक कदम उठा लिया.

सुरक्षा एजेंसियों के हवाले हुआ आरोपी

इंडिगो एयरलाइंस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जल्द ही एक आधिकारिक बयान जारी किया. एयरलाइंस ने साफ़ शब्दों में कहा, 'हम इस तरह के अनियंत्रित और असामाजिक व्यवहार की कड़ी निंदा करते है. यात्रियों और हमारे क्रू की सुरक्षा व गरिमा से किसी भी तरह का समझौता स्वीकार्य नहीं है.' इंडिगो ने बताया कि जैसे ही विमान कोलकाता पहुंचा, आरोपी यात्री को सुरक्षा एजेंसियों के हवाले कर दिया गया. एयरलाइंस ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके चालक दल ने इस पूरे मामले को तय प्रक्रिया (SOP - Standard Operating Procedure) के अनुसार संभाला और तुरंत स्थिति को काबू में किया.

सोशल मीडिया पर यूजर्स का रिएक्शन

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों की नाराज़गी साफ़ दिखी. कई यूज़र्स ने सवाल उठाए कि क्या मानसिक तनाव में किसी यात्री को यूं सार्वजनिक रूप से मारना एक अपराध नहीं है? क्या ऐसे व्यक्ति को भविष्य में उड़ान भरने से रोका जाएगा. क्या भारत में यात्रियों के व्यवहार को लेकर कोई ठोस प्रशिक्षण या निर्देश दिए जाते हैं?. लोगों ने इंडिगो की उस एयर होस्टेस की भी सराहना की जो पीड़ित यात्री को पहले से मदद दे रही थी और बाद में उसे संभालने की कोशिश करती रही. वहीं एक यूजर ने कहा, 'ये गलत किया एस आदमी ने किसी ने हक नहीं दिया किसी को भी मरने का.' दूसरे ने कहा, 'हाथ उठाने वाला बेवकूफ अनपढ़ है.' एक अन्य ने कहा, 'ऐसे नीच लोगों को नहीं बिठाना चाहिए और निकल देना चाहिए बाहर.' वहीं आधे से ज्यादा लोगों ने शख्स को जेल भेजने की डिमांड की है.







Viral Video
अगला लेख