57 दिन बाद इंसाफ! आरोपी संजय रॉय दोषी करार, RG Kar रेप केस में 20 जनवरी को कोर्ट सुनाएगी सजा
Kolkata rape-murder case: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर केस में कोर्ट का बड़ा फैसला आया है. कोर्ट ने आरोपी संजय रॉय हुआ दोषी करार को दोषी करार दिया है. मामले को लेकर कोर्ट 20 जनवरी को संजय रॉय के लिए सजा का एलान करेगी.

Kolkata rape-murder case: पश्चिम बंगाल के कोलकाता की सियालदह कोर्ट ने शनिवार को आरजी कर हॉस्पिटल मर्डर और रेप केस में बड़ा फैसला सुनाया है. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास ने आरोपी संजय रॉय हुआ दोषी करार दिया है. ये इंसाफ घटना के 57 दिनों के बाद हुआ. मामले को लेकर कोर्ट अब 20 जनवरी को 12:30 बजे संजय रॉय को सजा सुनाएगी.
आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले में संजय रॉय को दोषी पाए जाने पर सियालदह कोर्ट के बाहर का VIDEO-
कोर्ट ने कहा, 'आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 64,66, 103/1 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी के खिलाफ शिकायत है कि वह आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल गया और सेमिनार रूम में जाकर वहां आराम कर रही महिला डॉक्टर पर हमला किया और उसकी हत्या कर दी.'
कोर्ट के सामने गिरगिराता रहा दोषी संजय
अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सियालदह कोर्ट ने आरोपी संजय रॉय को दोषी पाया है. कोर्ट ने कहा कि सोमवार यानी 20 जनवरी 2025 को सजा सुनाई जाएगी. आरोपी संजय ने जज से कहा, 'मुझे झूठा फंसाया गया है. मैंने ऐसा नहीं किया है. जिन्होंने ऐसा किया है, उन्हें छोड़ दिया जा रहा है. इसमें एक आईपीएस शामिल है.'
CBI की कोर्ट ने बताया था - 'दोषी'
CBI की एक कोर्ट ने शनिवार को आरोपी संजय रॉय को दोषी ठहराया था. पिछले साल कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार मामले में संजय रॉय को दोषी माना गया. कोलकाता पुलिस के नागरिक स्वयंसेवक संजय रॉय को 9 अगस्त, 2024 को इस जघन्य घटना के एक दिन बाद गिरफ्तार किया गया और उस पर बलात्कार और हत्या का आरोप लगाया गया था.