स्कूल ने सिर्फ पैरेंट्स ओरिएंटेशन के मांगे 8400 रुपए, टोटल बिल जानकर लोगों के उड़े होश
नर्सरी एडमिशन फीस का एक वायरल पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. एक स्कूल ने नर्सरी के बच्चों के लिए सालाना फीस में इतनी बढ़ोतरी की है कि सभी हैरान हैं. खासकर पैरेंट्स ओरिएंटेशन फीस 8400 रुपये निर्धारित की गई है. इससे साफ पता चलता है कि नर्सरी की पढ़ाई कितनी महंगी हो चुकी है.

Nursery Admission Fees Viral Post: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक स्कूल फीस की घटना का मामला चर्चा में बना हुआ है. 2024-25 नर्सरी और जूनियर केजी कक्षाओं के लिए एक स्कूल फीस की रसीद की तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. जो अभिभावकों पर लगाए गए अत्यधिक शुल्क की ओर ध्यान आकर्षित करती है.
एक अज्ञात स्कूल ने अभिभावक अभिविन्यास शुल्क के कारण सोशल मीडिया में तीखी बहस चर्चा में छाई हुई है. नर्सरी और जुनियर छात्रों के लिए यह बड़ी राशि 55,000 रुपये के प्रवेश शुल्क के अलावा स्कूल कॉशन मनी के रूप में 30, 019 रुपये से अधिक लेता है.
बात करें नर्सरी के बच्चे की स्कूल फीस की इस रसीद के बारे में तो रसीद में पैरेंट्स ओरिएंटेशन फीस 8400 रुपये ली गई है, जिसमें केवल एडमिशन फीस ही 55638 रुपये है तो इसके अलावा एक कॉशन मनी 30,019 रुपये है तो वहीं एनुअल चार्ज 28,314 रुपये इसी तरह रसीद में कुल छह तरह के चार्ज दिखाई दे रहे जो सब कुछ मिलाकर यानी टोटल बिल 1 लाख 51 हजार 656 रुपए का बना है.
सोशल मीडिया (X) यूजर्स फीस रसीद की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, 8400 रुपये अभिभावक अभिविन्यास शुल्क!!! कोई भी माता-पिता डॉक्टर के परामर्श के लिए इसका 20% भी भुगतान करने के लिए सहमत नहीं होंगे. इसी के साथ मजाकिया अंदाज में लिखा कि मैं अब एक स्कूल खोलने की योजना बना रहा हूं'.
क्या बोले यूजर्स
इस पोस्ट को अब तक 91 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही सैंकड़ों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. कई लोगों का कहना है कि अगर वो इस सिस्टम को रोकना चाहते हैं तो पहले ऐसे स्कूलों में बच्चों को भेजना बंद करना चाहिए. कई यूजर्स ने ये भी लिखा है कि शिक्षा के सेक्टर में वाकई क्रांति की जरूरत है. कुछ यूजर्स का ये भी कहना है कि वाकई स्कूल से ज्यादा फायदा और कोई और बिजनेस में नहीं है.