Begin typing your search...

सावन का पहला सोमवार, देश में हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज उठे शिवालय | VIDEO

Sawan Somwar 2025: देश भर के शिव मंदिरों में सावन के पहले सोमवार पर भक्त भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने पहुंचे हैं. हर हर महादेव के जयकारे लगाए जा रहे हैं. मंदिर से बहुते से वीडियो सामने आए हैं. छतरपुर मंदिर में पहले सोमवार के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की.

सावन का पहला सोमवार, देश में हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज उठे शिवालय | VIDEO
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 14 July 2025 12:55 PM IST

Sawan Somwar 2025: देश भर में 14 जुलाई यानी आज सावन के पहले सोमवार की पूजा की जा रही है. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. कहते हैं जो भी सच्चे मन और श्रद्धा से भोलेनाथ की पूजा करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. सुबह से ही देश भर के शिव मंदिरों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

शिव मंदिरों से पूजा-अर्चना करते बहुत से वीडियो सामने आए हैं. हर ओर माहौल शिवमय हो गया है. मंदिरों में हर-हर महादेव के जयकारे लगाए जा रहे हैं. सावन व्रत 14, 21, 28 जुलाई और 4 अगस्त को रखा जाएगा. वहीं 9 अगस्त को सावन मास की पूर्णिमा होगी.

छतरपुर मंदिर

दिल्ली के प्रसिद्ध छतरपुर मंदिर में पवित्र श्रावण माह के पहले सोमवार के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. सुबह 4 बजे से मंदिर खुला हुआ है और भक्त पहुंच रहे हैं.

गौरी शंकर मंदिर

चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में पवित्र श्रावण माह के पहले सोमवार पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. मंदिर से वीडियो सामने आए हैं, जिसमें भक्त शिवलिंग की पूजा करते नजर आ रहे हैं.

नोएडा में भक्तों की भीड़

यूपी के नोएडा स्थित सनातन धर्म मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. मंदिर में शिव भजन और हर-हर महादेव की गूंज सुनने को मिल रही है.

दक्षेश्वर महादेव मंदिर

उत्तराखंड के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भी गंगा स्नान के बाद शिव भक्त शिवलिंग की पूजा कर रहे हैं. सभी के मन में भोलेनाथ के लिए प्रसन्न करने की भावना है.

झारखंड महादेव मंदिर

राजस्थान की राजधानी जयपुर के झारखंड महादेव मंदिर में श्रावण माह के पहले सोमवार के अवसर पर श्रद्धालु शिव भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं.

काशी विश्वनाथ मंदिर

उत्तर प्रदेश के पवित्र श्रावण माह के पहले सोमवार के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे.

महाकालेश्वर मंदिर

उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में पवित्र श्रावण माह के पहले सोमवार के अवसर पर भस्म आरती की गई. सभी ने जय महाकाल का जयकारा लगाया.

बाबुलनाथ मंदिर

मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर में श्रावण माह के पहले सोमवार पर बाबुलनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. मंदिर से बहुत से वीडियो सामने आए हैं.

उधमपुर का देविका मंदिर

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पवित्र श्रावण माह के पहले सोमवार के अवसर पर देविका मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की.

India News
अगला लेख