क्या फिर साथ आएंगे ठाकरे बंधु? सुलह की चर्चाओं पर संजय राउत ने तोड़ी चुप्पी
सियासी गलियारों में राज और उद्धव ठाकरे की सुलह की बातें चल रही हैं. हाल ही में राज ठाकरे ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि वह उद्धव ठाकरे के साथ काम कर सकते हैं. इसके बाद कहा जा रहा है कि दोनों पार्टियां एक हो सकती हैं. इस मामले में संजय राउत ने एक बयान दिया है.

करीब 20 साल पहले उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे दोनों नेताओं के रास्ते अलग हो गए थे. उस समय शिवसेना एकजुट थी, लेकिन बाद में बंट गई. अब एक बार फिर दोनों के बीच सुलह की बात चल रही है. दरअसल यह बात एक पॉडकास्ट के जरिए सामने आई है.
राज ठाकरे का महेश मांजरेकर के साथ एक पॉडकास्ट शनिवार के दिन रिलीज हुआ. जहां राज ठाकरे ने एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें उद्धव ठाकरे के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने साफ कहा कि वह मिलकर काम करने को तैयार हैं. लेकिन उन्होंने एक अहम सवाल भी उठाया. उन्होंने कहा क्या उद्धव ठाकरे भी उनके साथ काम करना चाहते हैं? अब दोनों की सुलह पर संजय राउत ने चुप्पी तोड़ी है.
सजंय राउत ने बताया सच
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे आपस में बात कर रहे हैं. उनके मुताबिक, दोनों भाइयों के बीच एक इमोशनल बातें जारी है. इस बातचीत की शुरुआत सुलह की संभावना के बीच हुई है. दोनों का रिश्ता खून का है. वे सगे चचेरे भाई हैं. राज और उद्धव ठाकरे एक-दूसरे से पारिवारिक समारोह में मिलते रहते हैं.
नहीं होगा गठबंधन
संजय राउत ने आगे कहा कि अभी तक किसी भी गठबंधन का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है. इस समय सिर्फ आपसी इमोशनल बातचीत हो रही है. उन्होंने साफ किया कि अभी तक भविष्य में साथ आने को लेकर कोई शर्त तय नहीं की गई है.
बीजेपी को बताया महाराष्ट्र का दुश्मन
राज ठाकरे महाराष्ट्र के भले की बात करते हैं. उद्धव ठाकरे भी राज्य के हितों की चिंता करते हैं. संजय राउत ने कहा कि भाजपा इस सोच में फिट नहीं होती है. उनका मानना है कि जो लोग भाजपा के साथ हैं, वे भी महाराष्ट्र के पक्ष में नहीं खड़े हैं. उन्होंने भाजपा को "महाराष्ट्र का दुश्मन" कहा. राउत ने यह भी दावा किया कि शिवसेना में जो फूट पड़ी, उसके पीछे भाजपा का हाथ था.