Begin typing your search...

'मुझे कमरे में बुलाया और फिर...', यौन उत्पीड़न पर अपने ऑटोबायोग्राफी में साक्षी मलिक ने किए कई खुलास

साक्षी मलिक ने यौन शोषण के मामले में अपनी बायोग्राफी में खुलकर बात की है. पहलवान ने बताया कि किस तरह भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया था. इस बायोग्राफी ने अपने ऊपर हुए जुल्म पर मलिक ने खुलकर बात की है.

मुझे कमरे में बुलाया और फिर..., यौन उत्पीड़न पर अपने ऑटोबायोग्राफी में साक्षी मलिक ने किए कई खुलास
X
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 20 Oct 2024 6:01 PM IST

पहलवान साक्षी मलिक ने अपनी बायोग्राफी में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि यह बात उस समय की है जब 2012 में एशियन जूनियर चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया था. मेडल जीतने के बाद किस तरह उनपर अत्याचार हुआ. इसका अनुभव मलिक ने अपनी बायोग्राफी में शेयर किया है. मलिक ने बताया जीत के बाद पहले बृज भूषण शरण सिंह के कमरे में ले जाया गया. फिर उसके साथ घिनौनी हरकत की कोशिश की गई.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बृज भूषण शरण सिंह ने होटल के कमरे में उनके माता-पिता से फोन पर बात करवाई. लेकिन इसके बाद जो हुआ उसकी मलिक ने उम्मीद नहीं की. बृज भूषण सिंह ने इसके बाद मलिक के साथ छेड़खानी करने की कोशिश की. उसे ऐसा करने के लिए रोका और पीछे की ओर धक्का दिया.

रोते हुए भागी अपने कमरे की ओर

मलिक का आरोप है कि धक्का लगाने के बाद वह पीछे तो हट गया. ऐसा लगा कि उसे ये एहसास हो चुका था कि वह जो चाहता था, वैसा करने में वह कामियाब नहीं हुआ. जब उसे ऐहसास हुआ कि अब ऐसा करने में असफल है तो उसने ये कहते हुए गले लगाया कि वह उसे उनके पिता जैसे गले लगाना चाहता था. लेकिन इस पर मलिक ने कहा कि मुझे ऐसा बिल्कुल एहसास नहीं हुआ. जिसके बाद मैं रोते हुए अपनी कमरे की और भाग गई.

जंतर-मंतर पर किया था प्रदर्शन

इस घटना के बाद साल 2023 में महिला पहलवानों ने बृज भूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थी. इस पर ब्रज भूषण सिंह ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों को इंकार करते हुए इसे उसके खिलाफ राजनीतिक साजिश करार दिया था. हालांकि अब तक कोर्ट की ओर से उनपर लगे दोष सिद्ध नहीं हुए हैं. साथ ही सिंह ने प्रतिक्रिया मांगने के लिए कई कॉल और संदेश दिए थे. जिसका जवाब उन्होंने नहीं दिया.

पक्ष में बात करने के लिए की कई पेशकश

अपनी बायोग्राफी में मलिक ने कहा कि सिंह ने उसे बार-बार फोन करके अपने पक्ष रहने का आग्रह किया. कई चीजें जैसे सप्लीमेंट की सुविधाएं दी थी. वहीं उन्होंने कहा कि इस कहानी पर बात करने का मेरा कोई इरादा नहीं था. लेकिन जो कुछ हुआ वो सच है. हर कोई जानता है कि अल्माटी में मेरे साथ क्या हुआ था. लेकिन किसी ने भी इसके बारे में बात नहीं की और न ही मैंने की.

अगला लेख