Qureshi ने CA के साथ बनाया संबंध और दोस्त के साथ मिलकर हड़प लिए 3 करोड़, ब्लैकमेल से परेशान होकर युवक ने उठाया ये कदम
मुंबई के सांताक्रूज़ में 32 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट राज मोरे ने ब्लैकमेल और मानसिक तनाव के चलते ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में उन्होंने राहुल परवानी और सबा कुरैशी पर 3 करोड़ की जबरन वसूली और निजी वीडियो से धमकाने का आरोप लगाया. वकोला पुलिस ने दोनों आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर ली है.

मुंबई के सांताक्रूज़ इलाके में रहने वाले 32 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट राज लीला मोरे ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले लिखे गए तीन पन्नों के सुसाइड नोट में राज ने दो लोगों. राहुल परवानी और सबा कुरैशी को अपनी मौत का ज़िम्मेदार ठहराया है.
वकोला पुलिस थाने में मामला दर्ज होते ही जांच शुरू कर दी गई है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने राज की निजी वीडियो के नाम पर उसे लंबे समय से ब्लैकमेल किया और कंपनी से पैसे चुराने के लिए मजबूर किया.
ब्लैकमेल, निजी वीडियो और 18 महीने की वसूली का खेल
पुलिस के अनुसार, राहुल परवानी और सबा कुरैशी को राज की प्राइवेट वीडियो हाथ लग गई थी, जिसे वायरल करने की धमकी देकर वे उससे पैसे ऐंठने लगे। राज एक हाई पेइंग जॉब में थे और उन्होंने शेयर बाजार में बड़ा निवेश किया हुआ था. यही लालच इन आरोपियों को उनकी ओर खींच लाया.
सुसाइड नोट में राज ने लिखा है कि उसे मजबूर किया गया कि वह अपनी कंपनी के अकाउंट से पैसे निकाल कर आरोपियों के निजी खातों में डाले. इसके अलावा, वे उससे एक लग्ज़री कार भी जबरन ले चुके थे. पुलिस का मानना है कि बीते 18 महीनों में इन दोनों ने मिलकर राज से 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की वसूली की.
'मुझे माफ कर देना मां…'
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, राज ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि मेरी प्यारी मां, मुझे माफ कर देना कि मैं तुम्हारा अच्छा बेटा नहीं बन पाया। तुमने मुझसे उम्मीदें की थीं, लेकिन अब मैं तुम्हें अकेला छोड़कर जा रहा हूं. भगवान करे, अगले जन्म में तुम्हें मुझ जैसा बेटा न मिले. मैं बहुत बुरा था. पूनम आंटी, मेरी मां का ख्याल रखना। मेरी पॉलिसी के पैसों से मां को संभाल लेना। बहुत बड़ा सॉरी.
राज ने आगे लिखा कि 'मैं, राज मोरे, आज आत्महत्या कर रहा हूं. मेरी आत्महत्या के लिए राहुल परवानी ज़िम्मेदार है. उन्होंने मुझे महीनों तक ब्लैकमेल किया, मेरी बचत तुड़वाई और कंपनी से चोरी करवायी। राहुल परवानी और सबा कुरैशी मेरी मौत के लिए ज़िम्मेदार हैं. अंतिम अलविदा – राज मोरे.
मानसिक तनाव में था राज, परिवार ने बताई पूरी कहानी
राज की आत्महत्या के बाद पुलिस ने उनके परिवार के सदस्यों के बयान भी दर्ज किए हैं. परिवार का कहना है कि बीते कुछ महीनों से राज तनाव में थे और घर में पहले जैसे खुश नहीं रहते थे. अब जब सुसाइड नोट मिला है, तो कारण साफ हो गया है. पुलिस ने राहुल परवानी और सबा कुरैशी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने (IPC 306) और जबरन वसूली (IPC 384) की धाराओं में केस दर्ज किया है और जल्द गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
एक होनहार युवक, जो बर्बाद हो गया ब्लैकमेलिंग के खेल में
राज मोरे की कहानी एक दर्दनाक उदाहरण है कि कैसे डिजिटल युग में निजी डेटा और वीडियो का दुरुपयोग किसी की जिंदगी छीन सकता है. एक होनहार और सफल चार्टर्ड अकाउंटेंट की जिंदगी इस तरह से खत्म होना न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए एक चेतावनी है.
सोशल मीडिया के मुताबिक, मुंबई के एक जाने माने चार्टर्ड अकाउंटेंट राज मोरे की जिंदगी उस वक्त बर्बाद हो गई जब उनकी निजी ज़िंदगी को सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती ने जाल में फंसा दिया. सोशल मीडिया के ज़रिए सबा कुरैशी से मुलाकात, फिर शारीरिक संबंध और उसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल. ये पूरा सिलसिला अंततः आत्महत्या तक पहुंचा.
राज मोरे ने 3 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़कर ज़हर खा लिया, जिसमें उन्होंने सबा कुरैशी और उसके साथी राहुल परवानी को अपनी मौत का ज़िम्मेदार ठहराया है. आरोप है कि दोनों ने मिलकर उन्हें ₹3 करोड़ की वसूली, धमकी और यहां तक कि उनकी मां के सामने मारपीट तक की. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है.