SpaceX से कैसे आगे बढ़ेगा ISRO? एस सोमनाथ ने एलन मस्क को लेकर कह दी ये बात
ISRO chief S Somanath: ISRO चीफ एस सोमनाथ ने भारत में भी स्पेस रिसर्च में प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देने की बात कही है. इस दौरान उन्होंने SpaceX के मालिक एलन मस्क की भी तारीफ की और कहा कि हर कोई उनका पीछा कर रहा है और प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है.

ISRO chief S Somanath: स्पेस रिसर्च में एलन मस्क की कंपनी SpaceX कई मामलों में पूरी दुनिया में नंबर एक की ओर बढ़ रही है. कंपनी और मस्क ने अपने कमाल के विजन से इस क्षेत्र में असंभव को संभव बनाकर दिखाया है. ऐसे में भारत के ISRO के पास कई मामलों में बड़ी चुनौतियां है, जिसका ISRO चीफ एस सोमनाथ IIT दिल्ली में जिक्र किया है.
एस सोमनाथ ने कहा, 'अमेरिका में एलन मस्क जिस तरह के रॉकेट बना रहे हैं, उससे लोग हैरान हैं और लोग पूछ रहे हैं कि ISRO ऐसा कब करने जा रहा है? हर कोई एलन मस्क को देख रहा है कि वे वहां क्या कर रहे हैं और हम कैसे कुछ शानदार आइडिया लेकर आ सकते हैं जिससे हम उन्हें हरा सके.
'एलन मस्क को चैलेंज को तौर पर लेना चाहिए'
उन्होंने आगे एलन मस्क के काम को एक चैलेंज के तौर पर लेने की बात की है. उन्होंने कहा कि बेशक, हर कोई उन्हें हराना चाहता है. मुझे लगता है कि वे शानदार काम करने वाले एक महान व्यक्ति हैं. हम सभी उनके काम से प्रेरित हैं. इसकी वजह से ही आज अंतरिक्ष बहुत आकर्षक होता जा रहा है. युवा इसे बड़े जुनून के साथ देख रहे हैं. हम इसे इस तरह से देख रहे हैं कि तकनीक लोगों के लिए आसान होती जा रही है.'
'स्पेस रिसर्च में प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा'
एस सोमनाथ ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत आगे कैसे बढ़ेगा, इसे लेकर भी चर्चा की है. उन्होंने ISRO चीफ ने कहा, 'एप्लीकेशन डोमेन बढ़ रहा है. साथ ही अर्थव्यवस्था, रोजगार और नौकरी पर इसका प्रभाव बढ़ रहा है. ये डोमेन बहुत महत्वपूर्ण हैं और इसलिए सरकार ने हाल ही में अंतरिक्ष के क्षेत्र को खोलने, अधिक निजी निवेश और निजी भागीदारी लाने की पहल की है. यह एक ऐसा डोमेन है जिसे नियंत्रित और विनियमित नहीं रखा जा सकता है. बेशक, कुछ ज्ञान ऐसा है जिसे नियंत्रित और विनियमित करने की आवश्यकता है, लेकिन एप्लीकेशन डोमेन पर काम करना, जो अंतरिक्ष प्रणालियों को कवर कर रही है.'