बेवफा पत्नी से परेशान Rippling को-फाउंडर प्रसन्ना शंकर, रंगे हाथ पकड़ने पर मांग रही करोड़ों की एलिमनी
अपने दर्द को और बयां करते हुए प्रसन्ना ने कहा, 'अनूप की पत्नी ने मुझे वह मैसेज भेजा जो मेरी पत्नी ने अनूप को भेजा था और उसके लिए होटल बुकिंग भी भेजी थी. उसके बाद हम इस बात पर बातचीत कर रहे थे कि तलाक के तौर पर मुझे उसे कितने मिलियन डॉलर देने होंगे.

मल्टी-बिलियन डॉलर एचआर सॉफ्टवेयर स्टार्टअप रिपलिंग के को-फाउंडर प्रसन्ना शंकर ने एक झूठे चाइल्ड किडनैपिंग का मामला दर्ज करने और चेन्नई पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने एक्स थ्रेड में मैसेज का खुलासा किया है जिमसें बार-बार उन्हें चाइल्ड किडनैपिंग और घरलू हिंसा का आरोप लगाया है. इस पोस्ट में सरकार ने बताया है कि कैसे पत्नी की बेवाफाई पकड़े जाने के बाद उनका तलाक मांगना उन्हें भारी पड़ रहा है.
प्रसन्ना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरा नाम प्रसन्ना है, जिसने पहले रिपलिंग (10 बिलियन डॉलर की कीमत) को स्टैब्लिश किया था; मैं तलाक से गुज़र रहा हूं. मैं अब चेन्नई पुलिस से भागकर तमिलनाडु के बाहर छिपा हुआ हूं, यह मेरी कहानी है.' उन्होंने आगे लिखा, 'मैं चेन्नई में जन्मा और 20 साल से यहीं रह रहा हूं. मैंने एनआईटी त्रिची में पढ़ाई की, जहां मेरी मुलाकात मेरी पत्नी से हुई. मुझे भारत में #1 कोडर का दर्जा मिला. मैं टेक्नोलॉजी कंपनियां शुरू करने के लिए अमेरिका गया. मैं और मेरी पत्नी दिव्या 10 साल से शादीशुदा हैं और हमारा एक 9 साल का बेटा है. हाल ही में हमारी शादी टूट गई जब मुझे पता चला कि उसका अनूप नाम के एक व्यक्ति के साथ 6 महीने से अफेयर चल रहा है.'
सारे आरोप निकले झूठे
अपने दर्द को और बयां करते हुए प्रसन्ना ने कहा, 'अनूप की पत्नी ने मुझे वह मैसेज भेजा जो मेरी पत्नी ने अनूप को भेजा था और उसके लिए होटल बुकिंग भी भेजी थी. उसके बाद हम इस बात पर बातचीत कर रहे थे कि तलाक के तौर पर मुझे उसे कितने मिलियन डॉलर देने होंगे. वह नाखुश थी और उसने मेरे खिलाफ़ एक फ़र्ज़ी पुलिस शिकायत दर्ज करवाने का फैसला किया कि मैंने उसे मारा है.' प्रसन्ना का कहना है कि उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवाए हैं जिसमें घरेलू हिंसा, बलात्कार और उसकी न्यूड वीडियो सर्कुलेट करने जैसे संगीन आरोप शामिल हैं. लेकिन जब सिंगापुर पुलिस ने इन आरोपों की जांच की, उन्हें निराधार पाया और मुझे सभी आरोपों से बरी कर दिया.
9 करोड़ और 4.3 लाख भुगतान
प्रसन्ना का कहना है कि उन्होंने भारत में तलाक की अर्जी दी और उनकी पत्नी ने अमेरिका में तलाक की अर्जी दी है ताकि वह इससे ज्यादा से ज्यादा से पैसा कमा सके. प्रसन्ना ने चाइल्ड किडनैपिंग के झूठे आरोपों पर सफाई देते हुए लिखा, 'इसके बाद वह तलाक के मामले में मदद के लिए मेरे बच्चे को अमेरिका ले गई. मैंने अमेरिका में इंटरनेशनल चाइल्ड किडनैपिंग का मामला दायर किया और जज ने मेरे पक्ष में फैसला सुनाया और बच्चे को वापस करने को कहा. चूंकि उसने सिंगापुर में कानून का उल्लंघन किया था, इसलिए उसने मुझसे बातचीत की कि वह हमारे होम टाउन चेन्नई आकर यहीं बस जाए. हमने एक MOU (समझौता ज्ञापन) पर साइन किए - मैं उसे लगभग 9 करोड़ और 4.3 लाख/माह का भुगतान करूंगा. मैंने उसे और अपने बेटे को चेन्नई वापस भेजने के लिए फ्लाइट टिकट बुक किए. एमओयू के एक हिस्से के रूप में हम अपने बेटे की 50/50 कस्टडी पर सहमत हुए, जो कुछ समय के लिए हुआ.'
वैलिड नहीं है MOU
हालांकि मामला सिर्फ यहीं नहीं सुलझा अपनी पत्नी पर ज्यादा पैसे एठने का आरोप लगाते हुए प्रसन्ना का कहना है कि एमओयू के तहत उन्होंने बच्चे का पासपोर्ट एक को-लॉकर में जमा किया क्योंकि उन्हें डर था कि वह उनके बेटे को लेकर भाग सकती है. लेकिन आरोपी पत्नी ने एमओयू के नियमों की फॉलो करने से इंकार कर दिया और उसे वैलिड नहीं बताया क्योंकि वह और पैसे चाहती है जिसके लिए वह अमेरिका जाएगी. पत्नी की इन हरकतों से परेशान होकर प्रसन्ना ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कहा कि पासपोर्ट लॉकर में जमा होने के बाद ही वह अपने बच्चे को वापस करेंगे लेकिन इस मामले में पत्नी कोर्ट में नहीं आई और रात दस बजे वह होटल में आई और बच्चे को बहला के लॉबी में ले गई. जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस को फोन किया और प्रसन्ना के खिलाफ झूठी किडनैपिंग की शिकायत दर्ज की.
मां और दोस्त को किया जा रहा है प्रताड़ित
प्रसन्ना ने कहा, 'पुलिस ने आधी रात को दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद मैं अपने बेटे के साथ भागने में सफल रहा. मैं तुरंत अपने वकीलों के साथ पुलिस को अपनी कहानी बताई कि बच्चा स्वेच्छा से सौंपा गया था और बच्चा मेरे साथ खुश है. यह कि मामला अदालत में है इसलिए इसमें ज्यादा हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता. बावजूद इसके पुलिस मुझे ढूंढ रही है और जब वह मुझे पाने में नाकामयाब रही तो चेन्नई पुलिस ने मेरी मां के घर में धावा बोला और उन्हें प्रताड़ित किया. सिर्फ इतना ही नहीं प्रसन्ना ने कहा है कि चेन्नई पुलिस उनके दोस्त गोकुल को भी जबरन घर से उठाकर ले गई और उसपर दवाब बनाते है. प्रसन्ना का कहना है कि चेन्नई पुलिस हर रोज गोकुल को बुलाती है और कहती है, 'अगर प्रसन्ना ने सरेंडर नहीं किया तो वह रोज इसी तरह उसे प्रताड़ित करेंगे.
ट्वीट हटाने को किया जा रहा है मजबूर
हाल ही में, प्रसन्ना को धमकी दी गई है कि अगर उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट नहीं हटाए तो वह मुसीबत में पड़ जाएंगे. उन्होंने गोकुल से कहा है कि वह उसे बताए, वे प्रसन्ना को ढूंढ लेंगे और मीडिया में जाने का खामियाजा भुगतने को मजबूर करेंगे. पुलिस और उनकी पत्नी जल्द ही एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें प्रसन्ना पर कई अपराधों का आरोप लगाया जाएगा. प्रसन्ना ने अपनी पोस्ट के अंत में कहा, 'उन्होंने मेरे दोस्त गोकुल से भी साइन करने को कहा है, जिसमें कहा गया है कि मेरे सोशल मीडिया ट्वीट झूठे हैं. सोमवार को मैं अदालतों में अपने लिए 'उत्पीड़न न करें' याचिका दायर करूंगा और मामले को अदालती प्रणाली के जरिए से आगे बढ़ाऊंगा इस बीच, मेरा पूरा परिवार राज्य से बाहर है, तमिलनाडु पुलिस से छिप रहा है.'