विकास यादव, भारतीय खुफिया एजेंसी का वह पूर्व अधिकारी जिसे ढूंढ रही FBI, पन्नू की हत्या की साजिश का है आरोप
Vikas Yadav RAW Agent:अमेरिका के न्याय विभाग की वजह से RAW का एक पूर्व एजेंट चर्चा में आ गया है. अमेरिका ने आरोप लगाया है कि इस एजेंट का नाम विकास यादव है, जिसने पन्नू की हत्या की साजिश रची तो आइए इस खबर में विकास यादव के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Vikas Yadav RAW Agent: खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोप में एक भारतीय नागरिक पर अमेरिका ने आरोप लगाया है जिसका नाम विकास यादव है जो काफी सुर्खियों में बना हुआ है. अमेरिका के न्याय विभाग की वजह से RAW का एक पूर्व एजेंट चर्चा में आ गया है. अमेरिका ने आरोप लगाया है कि इस एजेंट का नाम विकास यादव है, जिसने पन्नू की हत्या की साजिश रची तो आइए इस खबर में विकास यादव के बारे में विस्तार से जानते हैं.
विकास यादव के बारे में
विकास यादव, 39 वर्ष, हरियाणा के रेवाड़ी जिले के प्राणपुरा गांव का निवासी है. जिसको लेकर अमेरिका का दावा है कि वह भारतीय खुफिया एजेंसी RAW के लिए काम करता है, लेकिन भारत ने यह स्पष्ट किया है कि संबंधित अधिकारी को सेवा से हटा दिया गया है. अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने विकास यादव को मोस्ट वांटेड घोषित किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विकास यादव पर आरोप है कि उसने पन्नू की हत्या के लिए निखिल गुप्ता नामक व्यक्ति को हायर किया था. अमेरिका के न्याय विभाग ने अभियोग पत्र में विकास का एक और नाम 'अमानत' भी उल्लेखित किया है.
विकास यादव को 30 साल की जेल क्यो?
इसी के साथ कहा जा रहा है कि अगर भारत के पूर्व RAW विकास यादव पर लगाए गए आरोप साबित होते हैं तो उन्हें हत्या की साजिश रचने के लिए 10 साल की जेल और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 20 साल की सजा हो सकती है. इस तरह कुल मिलाकर 30 साल की सजा हो सकती है.
जानें पूरा मामला
साल 2023 के नवंबर महीने में फाइनेंशियल टाइम्स में अपनी रिपोर्ट में दावा किया था अमेरिकी सरजमीं पर पन्नू की हत्या की साजिश रची गई थी. जिसे असल कर दिया था. पन्नू अमेरिकी नागरिक है और भारत ने उसे आतंकी घोषित कर रखा है. इसके बाद अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने इस मामले में लेकर न्यूयॉर्क जिले कोर्ट ने एक अभियोग भी दायर किया था. इसमें निखिल गुप्ता नाम के एक भारतीय नागरिक और अज्ञात भारतीय सरकारी अधिकारी पर पन्नू की हत्या करने की प्लानिंग करने का आरोप लगाया गया था.