टाटा ट्रस्ट की जिम्मेदारी संभालेंगे नोएल टाटा, सर्वसम्मति से बोर्ड ने चुना चेयरमैन
Noel Tata New Chairman of Tata Trusts: 67 वर्षीय नोएल टाटा कई सालों से टाटा ट्रस्ट सहित टाटा समूह से जुड़े हुए हैं. वह रतन टाटा के सौतेले भाई हैं. नोएल टाटा, टाटा इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक भी हैं. उन्होंने इसी से अपने करियर की शुरूआत भी की थी. 2012 में रतन टाटा के रिटायरमेंट के बाद से ही उनके नाम की चर्चा तेज थी.

Noel Tata New Chairman of Tata Trusts: दिवंगत नवल टाटा के बेटे और रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट्स का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. टाटा ट्रस्ट्स के बोर्ड ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से उन्हें अपना चेयरमैन चुन लिया. 67 वर्षीय नोएल टाटा कई सालों से टाटा समूह से जुड़े हुए हैं, जिसमें टाटा ट्रस्ट भी शामिल है. वे नवल टाटा की दूसरी शादी से हुए बेटे हैं. वे पहले से ही सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और सर रतन टाटा ट्रस्ट के बोर्ड में ट्रस्टी भी हैं.
टाटा ट्रस्ट में सर रतन टाटा ट्रस्ट और उनसे जुड़े ट्रस्ट, सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और उनसे जुड़े ट्रस्ट शामिल हैं. गरीबी उन्मूलन, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने वाले ये ट्रस्ट रतन टाटा की प्रभावशाली परोपकार काम के लिए जाने जाते हैं. वर्तमान में नोएल घड़ी निर्माता टाइटन और टाटा स्टील के उपाध्यक्ष हैं. वह टाटा समूह की खुदरा कंपनी ट्रेंट (जुडियो और वेस्टसाइड के मालिक) और इसकी एनबीएफसी फर्म टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्प के अध्यक्ष भी हैं. नोएल वोल्टास के बोर्ड में भी काम करते हैं.
टाटा इंटरनेशनल से जुड़े हैं नोएल टाटा
नोएल टाटा, टाटा इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक भी हैं. उन्होंने इसी से अपने करियर की शुरूआत भी की थी. 2010-11 में इस नियुक्ति के बाद से ही अटकलें शुरू हो गई थीं कि नोएल को टाटा समूह के चीफ के तौर पर रतन टाटा की जगह लेने के लिए तैयार किया जा रहा है. टाटा इंटरनेशनल, टाटा समूह की विदेश में उत्पाद और सेवाएं प्रदान करने वाली ब्रांच है.
UK से पढ़े हैं नोएल टाटा
नोएल टाटा ने ससेक्स विश्वविद्यालय (UK) से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है तथा उन्होंने फ्रांस में INSEAD से अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी कार्यक्रम (IEP) पूरा किया है. नोएल ने इससे पहले नेस्ले, यूके के साथ काम किया था. नोएल के पास आयरिश नागरिक है. नोएल की शादी आलू मिस्त्री से हुई है, जो टाटा संस में सबसे बड़े शेयरधारक पालोनजी मिस्त्री की बेटी हैं. उनके तीन बच्चे लिआ, माया और नेविल हैं.