Begin typing your search...

Gold Smuggling ही नहीं, Hawala Racket में भी शामिल हैं Ranya Rao; तीसरे आरोपी साहिल जैन ने किया बड़ा खुलासा

गोल्ड स्मगलिंग केस में गिरफ्तार एक्ट्रेस रान्या राव के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है. कहा जा रहा है कि वे 38 करोड़ के हवाला रैकेट में भी शामिल हैं. इसका खुलासा आरोपी नंबर 3 साहिल जैन की रिमांड कॉपी से हुआ है. साहिल और रान्या ने न केवल दुबई से सोना तस्करी की, बल्कि कथित तौर पर हवाला मार्गों के माध्यम से धन भी स्थानांतरित किया.

Gold Smuggling ही नहीं, Hawala Racket में भी शामिल हैं Ranya Rao; तीसरे आरोपी साहिल जैन ने किया बड़ा खुलासा
X

Ranya Rao Rs 38 crore Hawala Racket: भारत में सोना तस्करी (Gold Smuggling) के आरोप में गिरफ्तार अभिनेत्री रान्या राव 38 करोड़ रुपये के हवाला रैकेट में भी शामिल हैं. इसका खुलासा आरोपी नंबर 3 साहिल जैन की रिमांड कॉपी से हुआ है. साहिल और रान्या ने न केवल दुबई से सोना तस्करी की, बल्कि कथित तौर पर हवाला मार्गों के माध्यम से धन भी स्थानांतरित किया.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, रान्या राव के अलावा उसके करीबी सहयोगी तरुण राजू को इस संबंध में गिरफ्तार किया गया है. वह दूसरा आरोपी है. तीसरा आरोपी साहिल जैन स्वर्ण व्यापारी हैं. उसने कथित तौर पर तस्करी किए गए सोने के निपटान में उनकी मदद की थी.

साहिल ने की रान्या की मदद

जांचकर्ताओं के अनुसार, साहिल ने कहा है कि उसने A1 यानी आरोपी नंबर 1 रान्या राव को जनवरी में 14 किलोग्राम सोना, जिसकी कीमत 11.5 करोड़ रुपये है, के निपटान में सहायता की. इससे अलावा, उसने बेंगलुरु में 55 लाख रुपये के हवाला धन के स्थानांतरण में भी उनकी मदद की. रिमांड कॉपी के अनुसार, साहिल ने जांचकर्ताओं को यह भी बताया कि उसने फरवरी में रान्या राव को 13 किलोग्राम सोना, जिसकी कीमत 11.8 करोड़ रुपये है, के निपटान और दुबई में 11.25 करोड़ रुपये के हवाला धन के स्थानांतरण में मदद की.

साहिल को कमीशन के रूप में मिलता था 55 हजार रुपये

जांचकर्ताओं ने कहा है कि साहिल ने दुबई और बेंगलुरु के बीच कुल मिलाकर लगभग 50 किलोग्राम सोना, जिसकी कीमत लगभग 40 करोड़ रुपये है, और 38 करोड़ रुपये के हवाला नकदी के निपटान में रान्या राव की सहायता की. रिमांड नोट के अनुसार, उसने कहा है कि इन लेन-देन में से प्रत्येक के लिए उसे 55 हजार रुपये का कमीशन मिल रहा था.

3 मार्च को रान्या राव को किया गया गिरफ्तार

रान्या राव को 3 मार्च को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर दुबई से उड़ान भरने के बाद गिरफ्तार किया गया था. राजस्व खुफिया निदेशालय की एक टीम ने उनसे सोने की छड़ें बरामद कीं. DRI ने एक बयान में कहा, जांच के दौरान उनके पास से 14.2 किलोग्राम वजन की सोने की छड़ें मिलीं, जो कुशलता से छुपाई गई थीं. जब्त किया गया सोना, जिसकी कीमत 12.56 करोड़ रुपये है, को कस्टम्स एक्ट, 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त किया गया.

रान्या के घर से मिले 2 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण

इसके बाद, जांच रान्या राव के बेंगलुरु के लावेल रोड स्थित घर तक पहुंची और जांचकर्ताओं को वहां से 2 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये नकद मिले. रिमांड नोट के अनुसार, यह नकदी संभवतः हवाला धन है, जो उन्होंने दुबई में सोना खरीदकर और बेंगलुरु में बेचकर प्राप्त की थी.

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं रान्या राव

रान्या राव वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. अधिकारी ने दावा किया है कि वह उनके संपर्क में नहीं थे और उनकी अवैध गतिविधियों से अनजान थे. अधिकारी को अनिवार्य अवकाश पर भेजा गया है और यह स्थापित करने के लिए उनसे भी पूछताछ की गई है कि क्या वह इसमें शामिल थे. रान्या राव पिछले साल दुबई की 27 यात्राओं के कारण जांच के दायरे में आईं.

India News
अगला लेख