Begin typing your search...

गोल्ड स्मगलिंग केस की आरोपी Ranya Rao और Tarun Raju को जेल में मिल रहा VIP ट्रीटमेंट, टीवी, मोबाइल समेत ये सुविधा | Video Viral

बेंगलुरु की परप्पना अगरहारा सेंट्रल जेल पहले भी सुर्खियों में रही है. हाल ही में कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन थूगुदीपा का मामला याद कीजिए, जब उनकी जेल के अंदर चाय पीते, सिगरेट फूंकते और मोबाइल इस्तेमाल करते फोटो वायरल हुई थी. दर्शन को लॉन पर घूमने-फिरने और दोस्तों के साथ पार्टी करने की सुविधा मिली थी.

गोल्ड स्मगलिंग केस की आरोपी Ranya Rao और Tarun Raju को जेल में मिल रहा VIP ट्रीटमेंट, टीवी, मोबाइल समेत ये सुविधा | Video Viral
X
( Image Source:  X : @nabilajamal_ )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 9 Nov 2025 2:27 PM IST

इस साल मार्च महीने में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा था, जब मशहूर एक्ट्रेस रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा गया. रान्या कोई आम एक्ट्रेस नहीं हैं, वो एक बड़े पुलिस अफसर की सौतेली बेटी हैं और नामी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. लेकिन अब इस केस में एक नया खुलासा हुआ है, जो सबको हैरान कर रहा है. रान्या के करीबी दोस्त और सह-आरोपी तेलुगू एक्टर तरुण राजू जेल के अंदर भी आराम की जिंदगी जी रहे हैं. एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तरुण जेल में मोबाइल फोन इस्तेमाल करते, खाना बनाते और टीवी देखते नजर आ रहे हैं. ये सब देखकर लगता है कि जेल उनके लिए कोई सजा नहीं, बल्कि पांच सितारा होटल जैसा है!.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि तरुण राजू को जेल में खास सुविधाएं मिली हुई हैं. उनके सेल में अच्छा बिस्तर है, टीवी लगा हुआ है, मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की छूट है और यहां तक कि वो खुद खाना बना कर खा रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि उनके कमरे में जमीन पर ढेर सारा सामान पड़ा है, जैसे वो घर में हों. वो आराम से फोन पर बात कर रहे हैं और किसी से हंस-हंस कर गप्पे मार रहे हैं. मनोरंजन के सारे साधन उनके पास अवेलेबल हैं. ये वीडियो इसी साल का बताया जा रहा है और अब ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जेल में दोस्तों संग पार्टी

दरअसल, बेंगलुरु की परप्पना अगरहारा सेंट्रल जेल पहले भी सुर्खियों में रही है. हाल ही में कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन थूगुदीपा का मामला याद कीजिए, जब उनकी जेल के अंदर चाय पीते, सिगरेट फूंकते और मोबाइल इस्तेमाल करते फोटो वायरल हुई थी. दर्शन को लॉन पर घूमने-फिरने और दोस्तों के साथ पार्टी करने की सुविधा मिली थी. अब तरुण राजू का वीडियो देखकर लग रहा है कि जेल में कुछ कैदियों के लिए नियम अलग ही हैं. आम कैदी तो मुश्किल से दो वक्त की रोटी जुटा पाते हैं, लेकिन ये हाई-प्रोफाइल लोग जेल को अपना लग्जरी रिसॉर्ट बना रहे हैं. जेल अधिकारियों ने इस पर जांच शुरू कर दी है, लेकिन सवाल ये है कि ऐसे कैसे हो रहा है?.

अब जानिए पूरा मामला क्या है?

पूरा ड्रामा इसी साल 3 मार्च 2025 को शुरू हुआ रान्या राव दुबई से बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उतरीं, तो डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) के अफसरों ने उन्हें पकड़ लिया. तलाशी लेते ही सब हैरान रह गए रान्या के शरीर के अलग-अलग हिस्सों में, जैसे जांघों पर टेप से चिपकाकर और कपड़ों में छिपाकर, कुल 14.2 किलोग्राम सोना मिला. इस सोने की कीमत करीब 12.56 करोड़ रुपये से ज्यादा थी. रान्या ने बताया कि वो दुबई 50 से ज्यादा बार गईं थी, और कई बार तरुण राजू के साथ जांच में पता चला कि दोनों ने मिलकर दुबई में एक कंपनी भी खोली थी, जो सोना तस्करी के लिए इस्तेमाल हो रही थी.

कौन हैं रान्या राव?

रान्या राव कन्नड़ फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. वो सीनियर आईपीएस अफसर के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. उनके पिता को तो इस मामले की वजह से कंपलसरी लीव पर भेज दिया गया. रान्या के साथ तरुण राजू और एक बिजनेसमैन साहिल सकरिया जैन को भी गिरफ्तार किया गया. तरुण तेलुगू फिल्मों के एक्टर हैं और बड़े होटल व्यवसायी परिवार से आते हैं. आरोप है कि तरुण ही रान्या को इंटरनेशनल गोल्ड स्मगलिंग नेटवर्क से जोड़ने वाले मुख्य कड़ी थे. दोनों फिल्म इंडस्ट्री की पार्टियों और इवेंट्स में मिले थे, और दुबई की पार्टियों में सोना खरीदने का प्लान बनाते थे. तरुण अमेरिकन सिटीजन भी हैं और गिरफ्तारी से पहले जिनेवा भागने की कोशिश कर रहे थे.

कोफेपोसा जैसे सख्त कानून लगे

रान्या के घर की तलाशी में भी 2.67 करोड़ कैश और 2 करोड़ की ज्वेलरी मिली. कुल जब्ती 17 करोड़ से ज्यादा की हुई, तीनों पर कस्टम्स एक्ट और कोफेपोसा जैसे सख्त कानून लगे. रान्या और तरुण को कई बार बेल मिली, लेकिन कोफेपोसा की वजह से वो जेल से बाहर नहीं आ सके. जुलाई में तो उन्हें एक-एक साल की सजा भी हो गई. अब नवंबर में तरुण का ये लग्जरी वीडियो सामने आया है, जो जेल सिस्टम पर बड़ा सवाल उठा रहा है. डीआरआई और ईडी अभी भी जांच कर रही है कि ये नेटवर्क कितना बड़ा है और कितने लोग शामिल हैं.

India NewsViral Video
अगला लेख