देशभर में रामनवमी की धूम, चैत्र नवरात्रि का आखिरी दिन मंदिरों में मां सिद्धिदात्री की विशेष आरती | VIDEO
Ram Navami 2025: आज देश भर में चैत्र नवरात्रि का समापन किया जा रहा है. घरों में नौवीं पूजा जा रही हैं. आज के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. आयोध्या में भी राम जन्मोत्सव के मौके पर मंदिर को फूलों से सजाया गया है. बड़ी

Ram Navami 2025 : आज देश भर में चैत्र नवरात्रि का आखिरी दिन है. नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. धूमधाम से मनाई जा रही है. श्रीराम जन्मभूमि स्थित अयोध्या राम मंदिर में रामनवमी की तैयारी है. सुबह से ही मंदिरों के बाहर भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है. सोशल मीडिया पर बहुत से वीडियो सामने आए हैं.
अयोध्या में प्रभु राम का जन्मोत्सव को लेकर विशेष आयोजन किया गया है. करीब 8000 मठ मंदिरों में बेहद उत्साह के साथ जन्मोत्सव मनाया जाएगा. वहीं मां दुर्गा के मंदिरों में भी विशेष आरती की जा रही है.
राम मंदिर में बढ़ी भीड़
रामनवमी के अवसर पर राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है.
फूलों से सजा दर्शन
आज हजारों की संख्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए भक्त अयोध्या पहुंचे हुए हैं. इस खास मौके पर श्री राम जन्मभूमि दर्शन मार्ग को फूलों से सजाया गया है.
छतरपुर मंदिर
चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन रामनवमी के अवसर पर छतरपुर के श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर में सुबह की आरती की गई.
माया देवी मंदिर
चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन उत्तराखंड के नवरात्रि के अवसर पर माया देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने आरती की.
महावीर मंदिर पटना
बिहार की राजधानी पटना में रामनवमी के अवसर पर पटना के महावीर मंदिर में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने के कारण हावड़ा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
सरयू नदी
राम नवमी के अवसर पर श्रद्धालु पावन स्नान के लिए सरयू नदी के तट पर पहुंच रहे हैं.
मनसा देवी मंदिर
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने राम नवमी के अवसर पर माता मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. मोहन लाल बड़ौली ने कहा, आज रामनवमी और चैत्र नवरात्रि का नौवां दिन है। मैं आज पंचकूला के मनसा देवी मंदिर में आया हूं और पूरे देश और प्रदेश में सुख-शांति और देवी मां की कृपा सभी पर बनी रहे, इसकी प्रार्थना की है.
वैष्णो देवी मंदिर
चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन नवमी के अवसर पर श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंच रहे हैं.