दिल्ली- NCR में बारिश ही बारिश! मौसम विभाग ने उत्तर के कई राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट
Weather Update: मौसम विभाग ने मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई इलाकों में शुक्रवार को बूंदाबांदी हुई और बादल छाए रहे. शनिवार को सुबह 4-5 बजे से बारिश शुरू हो गई. अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत के राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं.

Weather Update: देश भर में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शुक्रवार की शाम से ही हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला जारी है. शनिवार की सुबह भी कई क्षेत्रों में बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. पहाड़ों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिला.
मौसम विभाग के अनुसार, मार्च का महीना गर्मी के आगमन का संकेत हैं. बारिश के बाद तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब समेत कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. लेकिन लोगों को ज्यादा गर्म कपड़े पहनने की जरूरत नहीं पड़ रही है. शनिवार को दिन भर बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई इलाकों में शुक्रवार को बूंदाबांदी हुई और बादल छाए रहे. शनिवार को सुबह 4-5 बजे से बारिश शुरू हो गई. दिल्ली के सफदरजंग में अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली के हिस्सों में आज बारिश के आसार हैं. वहीं 3 और 4 मार्च को तेज हवा चलने का अनुमान है. दिल्ली के आसपास के इलाके नोएडा, गाजियाबाद. गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर में सुबह से बारिश हो रही है. अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने का अनुमान है.
अन्य राज्यों का हाल
उत्तर प्रदेश के नोएडा में शनिवार की सुबह बारिश के साथ हुई. कई जगहों पर तेज बारिश देखने को मिली. आज लोनी, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गंगोह, नजीबाबाद, शामली. बिजनौर, चांदपुर, मेरठ, खेकड़ा में बारिश होने की संभावना है. राजस्थान में 1 मार्च को गरज के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. रविवार के बाद अगले 5 दिन मौसम शु्ष्क रहेगा. वहीं हरियाणा के अलग-अलग राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
पहाड़ों में बर्फबारी के अलर्ट
उत्तराखंड में कई दिनों से बर्फबारी हो रही है. जिससे शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया है. माणा गांव के पास ग्लेशियर टूटा और कई मजदूर फंस गए, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है. अगले कुछ दिनों मौसम की स्थिति ऐसी ही बनी रहने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में भी हिमपात की वजह से मौसम बदला हुआ है. बारिश के साथ लगातार बर्फ पड़ रही है.