Begin typing your search...

दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, कश्मीर में बिछी 15 ईंच की चादर

Weather 7 Jan: कल यानी सोमवार को दिल्ली में तेज बारिश हुई, जिसकी वजह से राजधानी में ठंड का सितम और बढ़ गया है. साथ ही पहाड़ी इलाकों पर भी ठंड ने आफत मचा रखी है.

दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, कश्मीर में बिछी 15 ईंच की चादर
X
( Image Source:  ANI )

Weather 7 Jan: सोमवार सुबह हुई बारिश ने दिल्ली-एनसीआर का मौसम और ठंडा कर दिया. न्यूनतम तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाएं और शीतलहर ने ठंड को और तेज कर दिया है, जिससे लोग कंपकंपाती सर्दी महसूस कर रहे हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, इस वीक के अंत यानी शनिवार और रविवार को फिर से तेज बारिश हो सकती है. 11 और 12 जनवरी को नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली में बारिश के चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान में और गिरावट की संभावना है.

दिल्ली का आज का मौसम

दिल्ली का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम का भी ऐसा ही मौसम रहेगा, जहां दिन और रात दोनों में सर्दी का प्रभाव बना रहेगा.

कश्मीर में भारी बर्फबारी

गुलमर्ग और गुरेज में बीते 24 घंटों में 15 इंच तक बर्फ गिरी है, जबकि कुछ इलाकों में 2 फीट तक बर्फबारी दर्ज की गई. शोपियां, पुलवामा और अनंतनाग जैसे क्षेत्रों में भी भारी बर्फबारी हुई है.


यूपी में कोल्ड डे का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज कोल्ड डे का अलर्ट जारी है. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. कोहरा और बादल छाए रहने से ठंड और बढ़ सकती है.

देशभर के मौसम का हाल

स्काईमेट के अनुसार, पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. अंडमान-निकोबार और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में घने कोहरे की संभावना है. पूरे उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट जारी रहेगी.

India News
अगला लेख