पाकिस्तान से क्यों आया राहुल गांधी को खत, कौन है मुशाल हुसैन मलिक w/o यासीन मलिक?
Mushaal Hussein Mullick: कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को उनके खिलाफ टेरर फंडिंग के आरोपों में दोषी ठहराए जाने के बाद एक ट्रायल कोर्ट ने 2022 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई. उनकी पत्नि मुशाल हुसैन मलिक ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी को खत लिखा है.

Yasin Malik wife's writes to Rahul Gandhi: जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के चीफ यासीन मलिक जेल में बंद हैं, लेकिन पाकिस्तान से उनकी पत्नि मुशाल हुसैन मलिक ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने राहुल गांधी से अपने पति के लिए संसद में बहस शुरू करने का मांग किया है. उन्होंने दावा किया कि यासीन मलिक ही जम्मू एवं कश्मीर में शांति ला सकते हैं.
यासीन मलिक के खिलाफ तीन दशक पुराने देशद्रोह के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मौत की सजा की मांग की है. मानवाधिकार और महिला सशक्तिकरण पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पूर्व सहायक मुशाल हुसैन मलिक ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर एक बार फिर से इस मामले को सुर्खियों में ला दिया है.
मुशाल-यासीन की पहली मुलाकात
मुशाल हुसैन मलिक ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है. मुशाल ने 22 फरवरी 2009 को रावलपिंडी में जम्मू और कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के नेता यासीन मलिक के साथ शादी की थी. उस समय पाकिस्तान की कुछ शीर्ष राजनीतिक हस्तियां कथित तौर पर विवाह समारोह में शामिल हुई थी.
मुशाल हुसैन मलिक और यासीन मलिक की मुलाकात 2005 में मलिक की पाकिस्तान यात्रा के दौरान हुई थी. मुशाल की मां रेहाना मलिक पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) (पीएमएल-एन) की महिला इकाई की महासचिव थीं.
नोबेल पुरस्कार निर्णायक मंडल में शामिल होने वाले पहले पाकिस्तानी मुशाल के पिता एम.ए. हुसैन थे, जो एक अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्री थे और बॉन यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स प्रोग्राम की देखरेख करते थे.
उनके भाई हैदर अली हुसैन मलिक वाशिंगटन डीसी में स्थित विदेश नीति के एक्सपर्ट हैं और वर्तमान में नेवल पोस्ट ग्रेजुएट स्कूल में लेक्चरर हैं. जबकि उनकी बहन सबीन हुसैन मलिक एक सोशल वर्कर हैं. मुशाल इस्लामाबाद में अपनी 12 वर्षीय बेटी रजिया सुल्ताना के साथ रहती हैं.
आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं यासीन मलिक
यासीन मलिक को 19 मई 2022 को दिल्ली की एक कोर्ट ने 2016-17 में कश्मीर घाटी में कथित आतंकवाद और अलगाववादी से जुड़े एक मामले में दोषी पाया था और उन्हें आजीवन कारावास की सज़ा मिली. इस साल मई में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर यासीन मलिक के लिए मौत की सजा की मांग की थी. यासीन मलिक फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है.
यासीन मलिक का जन्म अप्रैल 1966 में श्रीनगर के मैसूमा में हुआ था. मलिक वर्तमान में 1989 में तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबैया सईद के अपहरण, 1990 में श्रीनगर में जेकेएलएफ आतंकवादी हमले और भारतीय वायुसेना पर्सनल के अपहरण के मामले में भी मुकदमे का सामना कर रहे हैं. श्रीनगर में जेकेएलएफ आतंकवादी हमले में चार लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे.