अडाणी के लिए रुकवाया गया जगन्नाथ रथ, आदिवासियों की जमीन छीन रही ओडिशा सरकार... 'संविधान बचाओ' रैली में गरजे राहुल
ओडिशा के भुवनेश्वर में ‘संविधान बचाओ’ रैली में राहुल गांधी ने राज्य की बीजेपी सरकार पर गौतम अडाणी के इशारों पर चलने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान रथों को अडाणी और उनके परिवार के लिए रोका गया था. राहुल ने सरकार पर आदिवासियों की जल, जंगल और जमीन छीनने, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए.

Rahul Gandhi Odisha rally, Adani Rath Yatra controversy: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को ओडिशा की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की सरकार गौतम अडाणी द्वारा संचालित हो रही है, और हाल ही में आयोजित जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान रथों को अडाणी और उनके परिवार के लिए रोक दिया गया. राहुल ने इसे 'ओडिशा सरकार की सच्चाई' करार दिया.
भुवनेश्वर में आयोजित ‘संविधान बचाओ’ रैली में राहुल ने कहा, “जगन्नाथ यात्रा में लाखों लोग शामिल होते हैं, लेकिन इस बार एक नाटक हुआ और रथों को अडाणी और उनके परिवार के लिए रोक दिया गया. इससे समझिए ओडिशा सरकार किसके लिए काम कर रही है.”
अडाणी का नाम लेकर सीधा हमला
राहुल गांधी ने दावा किया कि ओडिशा सरकार '5-6 अरबपतियों, खासकर अडाणी जैसे लोगों' के लिए चलाई जा रही है. उन्होंने कहा, “ये लोग आदिवासियों से जल, जंगल और ज़मीन छीनना चाहते हैं, जबकि आदिवासी राज्य की 22% आबादी हैं.” उन्होंने ये भी कहा कि संविधान पर हमला हो रहा है और इसे बचाने की जरूरत है. संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि देश अडाणी और अंबानी का है. यह देश गरीबों और किसानों का है.
चुनाव आयोग और महिलाओं के खिलाफ अपराध पर भी उठाए सवाल
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि महाराष्ट्र की तरह यहां भी 'चुनाव चोरी' की साजिश रची जा रही है. उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच 1 करोड़ नए वोटर जोड़ दिए गए, जिनका कोई रिकॉर्ड नहीं है. उन्होंने ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ अपराध और महिला गुमशुदगी के मामलों को भी उठाया और कहा, “पिछले कुछ वर्षों में 40,000 से ज्यादा महिलाएं गायब हो गईं. हर दिन औसतन 15 महिलाएं बलात्कार का शिकार होती हैं.”
मल्लिकार्जुन खरगे का मोदी पर वार
AICC अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मनिपुर नहीं जाते, लेकिन ऐसे देशों का दौरा करते हैं जो उन्हें सम्मान देते हैं. उन्होंने पीएम पर डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाक युद्ध रोकने के दावे पर चुप्पी साधने का भी आरोप लगाया.
खरगे ने कहा, “जिस नेता में साहस नहीं, वह देश नहीं चला सकता.” उन्होंने दलितों पर हो रहे अत्याचारों का ज़िक्र करते हुए जनता से अपील की कि अगर वे नहीं लड़ेंगे, तो पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे.