Begin typing your search...

Rahul Gandhi in US: नेता विपक्ष बनने के बाद पहली बार अमेरिका पहुंचे राहुल गांधी, कहा- दोनों देशों का संबंध होगा मजबूत

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी रविवार को अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका के टेक्सास के डलास पहुंचे। वह यहां 8 से 10 सितंबर तक रहेंगे।

Rahul Gandhi in US: नेता विपक्ष बनने के बाद पहली बार अमेरिका पहुंचे राहुल गांधी, कहा- दोनों देशों का संबंध होगा मजबूत
X
नवनीत कुमार
by: नवनीत कुमार

Published on: 8 Sept 2024 1:46 PM

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी रविवार को अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका के टेक्सास के डलास पहुंचे। वह यहां 8 से 10 सितंबर तक रहेंगे। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, "मैं इस यात्रा के दौरान सार्थक चर्चाओं और व्यावहारिक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं, जो हमारे दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करेगी।"

सैम पित्रोदा ने दी थी जानकारी

इससे पहले इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने राहुल गांधी के अमेरिका दौरे की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि वह अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर नहीं आ रहे हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें कैपिटल हिल में विभिन्न लोगों से व्यक्तिगत स्तर पर बातचीत करने का मौका मिलेगा।

पित्रोदा ने कहा, "राहुल निश्चित तौर पर राष्ट्रीय प्रेस क्लब में प्रेस के साथ बातचीत करेंगे। वह थिंक टैंक के लोगों से मिलेंगे और जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में लोगों से मुखातिब होंगे, जिसका वाशिंगटन डीसी में भी उतना ही महत्व है।"

ये होगा राहुल गांधी का पूरा कार्यक्रम

राहुल गांधी आठ से 10 सितंबर तक अमेरिका में होंगे, इस दौरान वह जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय और टेक्सास यूनिवर्सिटी में लोगों के साथ संवाद करने के साथ ही वाशिंगटन डीसी और डलास में कई महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे।

सैम पित्रोदा के अनुसार, राहुल गांधी आज टेक्सास यूनिवर्सिटी के छात्रों, शिक्षाविदों और समुदाय के लोगों के साथ बातचीत करेंगे। इस दौरान वह कुछ टेक्नोक्रेट से भी मुलाकात कर सकते हैं।

इसके बाद वह डलास के क्षेत्रीय नेताओं के साथ राहुल गांधी रात्रि भोज करेंगे। अगले दिन वे वाशिंगटन डीसी जाएंगे, जहां एक थिंक टैंक, नेशनल प्रेस क्लब और अन्य लोगों से बातचीत करने की योजना बना रहे हैं।

नेता विपक्ष बनने के बाद पहला अमेरिका दौरा

बता दें, नेता विपक्ष बनने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी का यह पहला अमेरिका दौरा है। ऐसे में उनके दौरे पर देशभर की नजरें टिकी हुई हैं। इससे पहले राहुल गांधी बीते साल जून में अमेरिका गए थे। इस दौरान उन्होंने यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स से संवाद किया था और एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया था।

IndiaPolitics
अगला लेख