Begin typing your search...

हवा-हवाई निकले राहुल गांधी के आरोप! चुनाव आयोग को अब तक नहीं मिला कोई पत्र, भड़के फडणवीस

चुनाव आयोग (ECI) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा है कि विधानसभा चुनावों में 'धांधली' के गंभीर आरोप लगाने के 24 घंटे बाद भी उन्होंने आयोग को कोई औपचारिक पत्र नहीं भेजा है और न ही किसी बैठक के लिए समय मांगा है. आयोग के सूत्रों का कहना है कि संवैधानिक प्रक्रिया के अनुसार चुनाव आयोग केवल तब प्रतिक्रिया देगा जब राहुल गांधी आधिकारिक रूप से लिखित में अपनी शिकायत भेजेंगे.

हवा-हवाई निकले राहुल गांधी के आरोप! चुनाव आयोग को अब तक नहीं मिला कोई पत्र, भड़के फडणवीस
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 8 Jun 2025 5:37 PM IST

चुनाव आयोग (ECI) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा है कि विधानसभा चुनावों में 'धांधली' के गंभीर आरोप लगाने के 24 घंटे बाद भी उन्होंने आयोग को कोई औपचारिक पत्र नहीं भेजा है और न ही किसी बैठक के लिए समय मांगा है. आयोग के सूत्रों का कहना है कि संवैधानिक प्रक्रिया के अनुसार चुनाव आयोग केवल तब प्रतिक्रिया देगा जब राहुल गांधी आधिकारिक रूप से लिखित में अपनी शिकायत भेजेंगे. सूत्रों के अनुसार, 'राहुल गांधी बार-बार कह रहे हैं कि मुद्दे बहुत गंभीर हैं, लेकिन जब उन्हें लिखने और भेजने की बात आती है, तो वह पीछे हट जाते हैं.

राहुल गांधी ने शनिवार को चुनाव आयोग से मांग की थी कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए डिजिटल, मशीन-रीडेबल और एकीकृत वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'सच्चाई बताना चुनाव आयोग की विश्वसनीयता को बचाएगा.'

ECI ने राहुल गांधी के आरोपों को 'बिना सबूत के लगाए गए' करार देते हुए कहा कि महाराष्ट्र के चुनावों को लेकर कांग्रेस को 24 दिसंबर 2024 को पहले ही सभी तथ्यों के साथ जवाब भेजा गया था, जो आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आयोग ने तीखा बयान देते हुए कहा कि 'महाराष्ट्र की मतदाता सूची को लेकर लगाए गए निराधार आरोप क़ानून के शासन का अपमान हैं. चुनाव के बाद बार-बार आयोग को निशाना बनाना, जब जनता का फैसला प्रतिकूल आता है, पूरी तरह से अनुचित और हास्यास्पद है.'

चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी ने दरअसल अपने ही पार्टी द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट्स, पोलिंग एजेंट्स और काउंटिंग सुपरवाइज़र्स की मेहनत पर सवाल उठाया है. पूरे देश में 10.5 लाख बूथ लेवल ऑफिसर, 50 लाख पोलिंग स्टाफ और 1 लाख काउंटिंग सुपरवाइज़र आयोग की पारदर्शी प्रक्रिया के हिस्से होते हैं. इन सभी को राहुल गांधी के बयान से निराशा हुई है.

देवेंद्र फडणवीस का पलटवार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी पर साधा तीखा निशाना, बोले - जनता ने नकारा, अब लोकतंत्र को कोस रहे हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी बार-बार लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अपमान कर रहे हैं और जनादेश का निरादर कर रहे हैं. फडणवीस ने तीखे लहजे में कहा, "राहुल गांधी बार-बार लोकतंत्र का मजाक बना रहे हैं. जनता ने उन्हें खारिज कर दिया, अब वह जनता को ही खारिज कर रहे हैं. यह रवैया कांग्रेस को और गर्त में ले जाएगा."

मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने चुनावी धांधली का आरोप लगाया था, लेकिन चुनाव आयोग को कोई लिखित शिकायत नहीं दी. फडणवीस ने इसे राहुल गांधी की राजनीतिक अपरिपक्वता और जनादेश के प्रति असम्मान बताया. उन्होंने कहा कि जब जनता का फैसला पसंद नहीं आता, तो झूठे आरोप लगाकर संस्थाओं को बदनाम करना खतरनाक परंपरा बनती जा रही है, जो लोकतंत्र के लिए घातक है.

सीसीटीवी फुटेज मांग पर क्या कहा ECI ने?

सूत्रों ने कहा कि, “सीसीटीवी फुटेज की जांच चुनाव याचिका के दौरान उच्च न्यायालयों के अधिकार क्षेत्र में आती है. यह न केवल चुनावों की अखंडता को बचाने बल्कि मतदाताओं की गोपनीयता की रक्षा के लिए भी है. सवाल यह है कि क्या राहुल गांधी अब उच्च न्यायालयों पर भी भरोसा नहीं करते?"

अगला लेख