Begin typing your search...

किस करने की कोशिश कर रहा था शख्स, अजगर ने मिस नहीं किया मौका; रोंगटे खड़े करने वाला Video वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक शख्स अजगर को किस करने जाता है. लेकिन उस दौरान अजगर उसपर हमला कर देता है. इस हमले में अजगर के दांत युवक के मुंह में काफी अंदर तक धंस जाते हैं. वहीं यूजर्स ऐसे जहरीले जानवरों से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं.

किस करने की कोशिश कर रहा था शख्स, अजगर ने मिस नहीं किया मौका; रोंगटे खड़े करने वाला Video वायरल
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 15 Dec 2024 8:12 PM

सोशल मीडिया पर व्यूज और फेम के लालच में आकर लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हो चुके है. फिर चाहे इस दौरान खुद की जान ही क्यों न खतरे में चले जाए. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां रील बनाने के चक्कर में शख्स ने कुछ ऐसा किया. जिसे देखकर लोग काफी हैरान रह गए. दरअसल एक शख्स अजगर को किस करने की कोशिश करता है.

इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि मजाक में ही सही, लेकिन युवक को उसका ये मजाक काफी भारी पड़ा कैसे आइए जानते हैं.

अजगर पकड़कर बना रहा था वीडियो

वीडियो में देखा गया कि शख्स बिना डरे अपने हाथ में अजगर पकड़े नजर आ रहा था. इस दौरान सामने खड़ा शख्स उसकी वीडियो बना रहा था. लेकिन इस दौरान जिस व्यक्ति के हाथ में अजगर था उसने उसे किस करने की कोशिश की. हालांकि ऐसा मजाक में किया. लेकिन ऐसा करना उसे काफी भारी पड़ा.

किस करने गया हुआ हमला

दरअसल शख्स अजगर के पास जरूर उसे किस करने पहुंचता है. लेकिन जैसे ही वो उसके पास जाता है अजगर उसके मुंह पर हमला कर देता है और उसके चेहरे को अपने पकड़ लेता है. इस तरह अपने नुकीले दांत चुभोता है. इस दौरान शख्स अजगर को अपने से काफी दूर करने की कोशिश भी करता है. लेकिन फिर भी अजगर उसके चेहरे से अलग नहीं होता. अजगर के दांत शख्स के गाल में घुसे हुए हैं.

जहरीले जानवरों से दूरी बनाए रखें

अकसर यही सलाह दी जाती है कि जहीले जानवर जो आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. उनसे दूर रहना चाहिए. लेकिन आजकल लोग लाइक्स और व्यूस के लालच में आकर ऐसी हरकत जरूर करते हैं. जबकी इसका नतीजा क्या होगा इसकी भी जानकारी उन्हें होती है. इस वायरल वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है.

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ये हमला काफी खतरनाक था. क्योंकी अजगर के दांत युवक के मुंह में काफी अंदर तक धस चुके थे. इसके कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बेहद ही मुश्किल से उसे अजगर के चंगुल से छुड़वाया. लोग वीडियो देखने के बाद लोग ऐसे जहरीले जानवरों से बचने की सलाह दे रहे हैं.

Viral Video
अगला लेख