Begin typing your search...

पंजाब की Rachel Gupta ने 'मिस ग्रैंड इंटरनेशनल' 2024 का खिताब जीतकर रचा इतिहास

जालंधर की बीस वर्षीय राचेल गुप्ता 25 अक्टूबर को 'मिस ग्रैंड इंटरनेशनल' 2024 का खिताब जीतकर भारत का गौरव बढ़ा दिया है. 20 वर्षीय राचेल गुप्ता को मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज पहनाया गया. यह पहली बार था जब भारत ने ट्रॉफी जीती। क्वेश्चन और आंसर राउंड में राचेल गुप्ता ने ग्लोबल पावर्टी पर खुलकर अपनी राय दी.

पंजाब की Rachel Gupta ने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब जीतकर रचा इतिहास
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 26 Oct 2024 2:46 PM

जालंधर की बीस वर्षीय रेचल गुप्ता 25 अक्टूबर को थाईलैंड के बैंकॉक में एमजीआई मुख्यालय में आयोजित एक इवेंट में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 12वीं मिस ग्रैंड इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन था.

जिसमें कुल 68 देशों की महिलाओं ने पार्टिसिपेट किया. 20 वर्षीय रेचल गुप्ता को मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज पहनाया गया. यह पहली बार था जब भारत ने ट्रॉफी जीती. फिलीपींस, सीजे ओपियाज़ा इस कॉम्पिटिशन में फर्स्ट रनरअप रहे.

जनसंख्या मुद्दे पर बोली

क्वेश्चन और आंसर राउंड में रेचल गुप्ता ने ग्लोबल पावर्टी पर प्रकाश डाला और अधिक जनसंख्या से संबंधित मुद्दों को संबोधित किया. मॉडल ने शेयर किया, 'आज सबसे गंभीर मुद्दा अधिक जनसंख्या और सीमित संसाधनों के कारण गरीबी है. ग्लोबल पॉलिटिशियन को ग्लोबल लेवल पर बर्थ कंट्रोल मेथड्स को बढ़ावा देकर यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी लेने की जरुरत है कि संसाधन सभी के लिए पर्याप्त हैं.

पंजाब से हैं रेचल

भारत के बारे में बोलते हुए मॉडल ने शेयर किया कि भारत के आधे हिस्सों में अभी भी खाना,पानी शिक्षा जैसी आवश्यक चीज़ों की पहुंच नहीं है और दुनिया के ऐसे कई हिस्सों में हमें इस स्ट्रगल को रोकना चाहिए और सभी के लिए उनकी बेसिक जरुरत को पूरा करने में मदद करनी चाहिए. रेचल गुप्ता का परिवार जालंधर के अर्बन एस्टेट में रहता है. इससे पहले रेचेल ने दो साल पहले पेरिस में 'मिस सुपर टैलेंट ऑफ द वर्ल्ड' का खिताब भी जीता था. वह एक बिजनेस वूमेंस है.

अगला लेख